आगरा

महिला पुलिसकर्मी को इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाना पड़ा भारी, नौकरी से दिया इस्तीफा, बोली: ट्रोल न करें

आगरा

सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करके रातों रात सुर्खियों में आई यूपी पुलिस की महिला सिपाही ट्रोल हो रही हैं। आगरा के एमएम गेट थाने में तैनात सिपाही प्रियंका मिश्रा सोशल मीडिया पर लोगों की टिप्पणियों से काफी परेशान हैं। ट्रोलर्स से परेशान प्रियंका ने अब सिपाही पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आगरा के एसएसपी मुनिराज को अपना इस्तीफा सौंपा है, साथ ही उन्होंने एक और वीडियो अपलोड कर अपील भी की है।

दरअसल, प्रियंका मिश्रा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। इसमें वो एक डायलॉग में एक्टिंग करती दिख रही है। डायलॉग है, “हरियाणा पंजाब तो बेकार ही बदनाम है, आओ कभी उत्तर प्रदेश में रंगबाजी क्या होती है हम तुम्हें बताते हैं, न गुंडई पर गाना बनाते हैं और ना गाड़ी पर जाट गुर्जर लिखाते हैं। हमारे यहां तो 5 साल के लौंडे कट्टा चलाते हैं।” वीडियो में प्रियंका पुलिस की वर्दी में थी और हाथ में हथियार लिए हुए थी। वीडियो जबरदस्त वायरल हुआ तो प्रियंका की मुसीबतें भी बढ़ गई। सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया।

वहीं, मामला संज्ञान में आते ही आगरा एसएसपी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए थाने से सिपाही को लाइन भेज दिया। वहीं दूसरी तरफ लोगों के कमेंट से परेशान होकर प्रियंका मिश्रा ने एसएसपी आगरा मुनिराज को इस्तीफा सौंप दिया है और वो इस समय मानसिक तनाव के दौर से गुजर रही हैं। इस्तीफा मिलने पर एसएसपी मुनिराज का कहना है कि महिला कांस्टेबल आई थी और उसने मुझे अपना इस्तीफा सौंपा है। मैं उनसे और उनके परिजनों से बात करूंगा और उसी के आधार पर यह तय करूंगा कि इस्तीफा स्वीकार किया जाए या नहीं।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *