ग्रामीणों ने एक हमलावर को पकड़ा, किया धुनाई, पुलिस को सौपा
कप्तानगंज/कुशीनगर:28 जनवरी। स्थानीय थाना अन्तर्गत ग्राम सभा मेहड़ा पुल के करीब बुधवार को करीब साढ़े तीन बजे दो युवको ने बाइक सवार तीन युवकों को पिस्टल से गोली मार कर घायल कर दिया। मौके पर ग्रामीणों ने एक हमलावर को पकड़ कर धुनाई कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया,जब कि एक हमलावर फरार हो गया। मौक पर, देर शाम डीआइजी/पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया, और मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को करीब 3.30 बजे ग्राम साखोपर निवासी आदित्य मिश्रा पुत्र मनीष मिश्रा मनीष कुशवाहा पुत्र राममनोहर कुशवाहा व आयुष्मान प्रताप सिंह पुत्र अखण्ड प्रताप सिंह ये तीनो कप्तानगंज से बोदरवार की तरफ़ मोटरसाइकिल से जा रहे थे कि मेहड़ा पुल के पास मोटरसाइकिल से दो युवक गोपाल दुबे पुत्र पिंटू दुबे राहुल पासवान उर्फ ऋषि पासवान पुत्र अंगद निवासी कप्तानगंज ने उन तीनों को तमंचा से गोली मार दी जो घायल हो गये। वहीं गोपाल दूबे फरार हो गया। वहीं ग्रामीणों ने एक को पकड़ कर धुनाई कर दी। इसकी जानकारी प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष कपिलदेव चौधरी अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर एक अपराधी राहुल पासवान उर्फ़ ऋषि पासवान को गिरफ्तार कर ली। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहाँ पर इलाज के बाद डाक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिये। घटना की जानकारी होते शाम को पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। समाचार लिखते समय तक घटना के कारण स्पष्ट नही हो रहा था मुकामी पुलिस हर एक बिंदु पर पड़ताल कर रही है।