गोरखपुर: 24 जनवरी// गोला कोतवाली परिसर में शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व ग्रामीण सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चौकीदारों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें उनको ठीक ढंग से जिम्मेदारी का निर्वहन करने व सुरक्षा के गुण सिखाया गया।
कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने चौकीदारों को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए साथ ही उन्हें कर्तव्य के प्रति सजग रहने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गांव का माहौल काफी गर्म है। लोग गोलबंद होने लगे हैं। ऐसे में चौकीदारों की सजगता से छोटी-बड़ी घटनाओं को रोका जा सकता है। ऐसे में चौकीदारों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने चौकीदारों से कहा कि गांव स्तर पर सुरक्षा को लेकर किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए। क्षेत्र में बाहर से आकर निवास कर रहे लोगों व संदिग्धों की सूचना पुलिस को अवश्य दें। गांव में होने वाली प्रत्येक हलचल से पुलिस को अवगत कराएं। जिससे गांव में शांति बनाए रखा जा सके। रात में चौकीदार नियमित रूप से गश्त करें। गश्त के दौरान सीटी का प्रयोग अवश्य करें ताकि आम आदमी भी अपनी सुरक्षा के प्रति सजग रहे। इस अवसर पर एसआई आलोक राय, राजेश यादव, विवेक मौर्य, कृष्णकांत यादव, मो. कादिर खान, जगरनाथ, मुकेश आदि लोग उपस्थित थे।