गोरखपुर

गोरखपुर पुलिस(उ0प्र):साइबर/इन्टरनेट सुरक्षा; जागरूक बनिये, ध्यान दीजिए

ऑनलाइन शापिंग व एटीएम प्रयोग करते समय बरतनी जाने वाली प्रमुख सावधानिया:-

  1. Secure & Authentic Online Shopping Website/Apps से ही खरीददारी करे ।
  2. अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड से संबंधित कोई भी जानकारी किसी से शेयर न करे ।
  3. किसी भी लाटरी/अवांछनीय लिंक पर क्लिक न करे ।
  4. कस्टमरकेयर से संपर्क करने हेतु संबंधित के Original Site पर जाकर ही संपर्क करे ।
  5. OLX site आदि पर विज्ञापन की सही जानकारी प्राप्त करें व बेचने वाले व्यक्ति (फोर्स के कर्मचारी बनकर आई0डी0 वाट्सअप पर भेजते है इनके बहकावे में न आयें ) की सही पहचान करते हुए ही खरीददारी करे एवं बिना प्रत्यक्ष मिलें पेमेन्ट न करें ।
  6. मोबाइल फोन पर बैक अधिकारी/किसी कंपनी के कस्टमरकेयर का अधिकारी बनकर आप से बैक से संबंधित कोई जानकारी (जैसे ओ.टी.पी, कार्ड नं0 आदि ) मांगने पर न दे, बैक अधिकारी या कस्टमरकेयर आपसे कभी भी ओ.टी.पी नही मांगते है ।
  7. यू.पी.आई के माध्यम से रूपये भेजते व मंगाते समय सावधानी बरते ।
  8. KYC के नाम पर कभी भी ANYDESK or Team Viewer , Quick Support आदि APPS डाउनलोड न करें, इस तरह के APPS आपके मोबाइल फोन/ कम्प्यूटर का रिमोट एक्सेस करके आपके यूपीआई पिन, पासवर्ड, बैंक एकाउन्ट डिटेल आदि जानकरी प्राप्त कर धोखाधड़ी करते हैं । सोशल नेटवर्किंग साइट्स के प्रयोग में बरतनी जाने वाली प्रमुख साँवधानिया:-
  9. अपना यूजर आईडी एवं पासवर्ड किसी से शेयर न करे ।
  10. अपना पासवर्ड Strong रखे ।
  11. अपनी निजी जानकारियाँ व फोटो पोस्ट करने में सावधानी बरते ।
  12. किसी भी अवांछनीय लिंक/मैसेज पर क्लिक करने से बचे ।
  13. अनजान व्यक्ति से फ्रेंडसिप न रखे ।
  14. वाट्सएप पर KYC verification, लाटरी आदि के नाम पर OTP कभी न बतायें ।
  15. वाट्सएप / फोन पर आये QR CODE को स्कैन न करें।

इन्टरनेट/स्मार्ट फोन प्रयोग करते समय बरतनी जाने वाली प्रमुख सावधानिया:-
1- स्मार्ट फोन में हमेशा स्क्रीन लाक/पासवर्ड लगाकर रखे ।
2- मोबाइल साझा करते समय सावधानी बरते ।
3- किसी भी अवांछनीय लिंक या मैसेज पर क्लिक न करे ।
4- अवांछनीय एप्पस डाउनलोड न करे ।
5- अपना बैक एकाउन्ट, क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड नंबर, इन्टरनेट बैंकिंग पासवर्ड मोबाइल में सुरक्षित न रखे ।
6- इन्टरनेट बैकिंग, मोबाइल बैकिंग, सोशल नेटवर्किग साइट का प्रयोग करने के बाद लागआउट करना न भूले
7- साइबर कैफे पर इन्टरनेट बैकिंग, मोबाइल बैकिंग, सोशल नेटवर्किग साइट का प्रयोग करने
के बाद लाग आउट करना न भुले एवं गोपनीयता बनाये रखे ।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *