बिलग्राम शरीफ
आलमे इस्लाम की अज़ीम खानकाह खानकाहे वाहिदिया तय्यबिया बिलग्राम शरीफ के सज्जादा नशीन हज़रत जामे तरीक़त आले रसूल आले नबी औलादे अली पीरे तरीक़त रहबरे राहे शरीयत पीर इब्ने पीर मख्दूम इब्ने मख्दूम औलादे मीर अब्दुल वाहिद बिलग्रामी जानशीने मीर तय्यब जलवाए सुथरे मियाँ हुज़ूर ताहिरेमिल्लत मीर सरकार सैय्यद ताहिर मियाँ वाहिदी साहब का इन्तेक़ाल हो गया है
सैय्यद ताहिर मियाँ वाहिदी साहब का विसाल सुन्नियत का बहुत बड़ा नुकसान है
आज एक अज़ीम तारा टूट गया
सैय्यद ताहिर मियाँ वाहिदी साहब उस अज़ीम खानकाह के सज्जादा नशीन थे जिस खानकाह में जब आलाहज़रत हाज़िरी देते थे तो चप्पल शहर के बाहर उतार दिया करते थे
सैय्यद ताहिर मियाँ वाहिदी साहब उस खानकाह के सज्जादा नशीन थे जिस खानकाह की वजह से आलाहज़रत ने बिलग्राम शरीफ को जन्नत कहा
सैय्यद ताहिर मियाँ वाहिदी साहब उस खानकाह के सज्जादा नशीन थे जिस खानकाह से फैजान मारहरा शरीफ पहुंचा और मारहरा शरीफ से बरेली शरीफ पहुंचा
गुलामे सैय्यद सुहैल मियाँ वाहिदी
मोहम्मद दानिश अली वाहिदी
मोहल्ला सैय्यदवाड़ा खीरी टाउन
7398250712