गोरखपुर। मुसलमानों के दूसरे खलीफा अमीरुल मोमिनीन हज़रत सैयदना उमर फ़ारुक़े आज़म रदियल्लाहु अन्हु के शहादत दिवस पर शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है। सोमवार को हुसैनी जामा मस्जिद बड़गो में अमीरुल मोमिनीन हज़रत सैयदना उमर की याद में पौधारोपण किया गया। फातिहा ख़्वानी हुई। वहीं हज़रत सैयदना इमाम हुसैन रदियल्लाहु अन्हु की याद में भी पौधारोपण हुआ। नीबू, अमरूद, नीम आदि के पौधे लगाए गए।
मस्जिद के इमाम मौलाना मो. उस्मान बरकाती ने हज़रत सैयदना उमर की शान बयान करते हुए कहा कि हज़रत सैयदना उमर पर यूरोपीय लेखकों ने कई किताबें लिखी हैं तथा हज़रत ‘उमर महान’ की उपाधि दी है। प्रसिद्ध लेखक माइकल एच. हार्ट ने अपनी प्रसिद्ध पुस्तक ‘दि हन्ड्रेड’ में हज़रत उमर को शामिल किया है।
अंत में दुआ ख़्वानी हुई। पौधारोपण में कारी मो. अनस रज़वी, हबीब सिद्दीक़ी, मोहम्मद फैसल, हाफ़िज़ शमीम, सैयद हुसैन अहमद सहित तमाम अकीदतमंदों ने शिरकत की।