गोरखपुर। हुसैनी जामा मस्जिद मस्जिद बड़गो के मकतब में पढ़ने वाली अलीशा खातून, खुशबू खातून, अफसाना खातून व रेहाना खातून ने नाज़रा (देखकर पढ़ना) क़ुरआन-ए-पाक मुकम्मल किया। मकतब में क़ुरआन ख़्वानी व फातिहा ख़्वानी हुई। बच्चियों को दुआओं से नवाज़ा गया।
मकतब के शिक्षक मौलाना मोहम्मद उस्मान बरकाती ने कहा कि दीन का इल्म हासिल करना हर मुसलमान मर्द औरत पर फर्ज है। बच्चों को दीनी तालीम जरूर दिलवाई जाए। यह बच्चों का हक है। सबसे बेहतर क़ुरआन व हदीस का इल्म हासिल करना है।
अंत में सलातो सलाम पढ़कर मुल्क में अमनो सलामती व भाईचारे की दुआ मांगी गई। शीरीनी बांटी गई। इस दौरान सिराजुद्दीन, शाकिर अली, साबिर अली, गुलाम मुस्तफा, हाफ़िज़ शहनवाज आलम, इसराइल खान, ज़ियाउल्लाह खान, हबीब अहमद, फैसल खान, शारिक अली आदि मौजूद रहे।