सिद्धार्थनगर

उल्माए अहले सुन्नत ज़िला सिद्धार्थनगर की एक अहम मीटिंग 6 अप्रैल को

सिद्धार्थनगर: 4अप्रैल / हमारी आवाज़(फजले रसूल)
6 अप्रैल 2021 दिन मंगलवार सुबह 9 बजे से शाम के 4 बजे तक आल इंडिया सुन्नी ओलेमा बोर्ड के तत्वाधान में जिला सिद्धार्थनगर के इस्लामिक स्कोलर्स विदयवानो की एक अहम मीटिंग मदरसा जामिया अशरफिया ज़ियाउल इस्लाम बेलसड़ सरोजनी नगर सिद्धार्थनगर के सहन में रखी गयी है जिस की सरपरस्ती साहबज़ादे अंजुमुल ओलेमा पीरे तरीक़त हज़रत मौलाना मोहम्मद अशरफुल जीलानी उर्फ शमीम अंजुम भैय्या सज्जादा नशीन खानकाहे उस्मानिया बगुलहवा शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर और अध्यक्षता हज़रत अल्लामा मुफ़्ती अब्दुल हकीम नूरी साहब भूणिया पुर करेंगे।इस कार्यक्रम में वर्तमान के मजहबी व सामाजिक मसाइल पर बात चीत होगी।अरबाब सहाफत व दानीशवरॉन उलमा मुफक्कररीन अपने अपने विचारों को रख्खेंगे।और वसीम रिज़वी को गिरफ्तारी किये जाने हेतु उलेमा एहतिजाज में डी एम सिद्धार्थनगर को मेमोरेण्डम देंगे।हमारे समाज के अंदर जो बुराइया फैल रही हैं उस को कैसे खत्म किया जाए उलेमा मिल जुल कर इस के लिए भविष्य योजना तैयार करेंगे ।मौलान अल्हाज अब्दुल्लाह आरिफ सिद्दीकी शोहरतगढ़ ने दैनिक न्यूज़ लाइव संवाददाता से बताया कि जिला भर से तकरीबन 100 से ज़ायद उलेमा इस मीटिंग में शिरकत करेंगे।जिन के लिए दोपहर में भोजन की भी व्यस्था की जाएगी।मौलाना अल्हाज बरकत अली अशरफी ने बताया कि ज़िला सिद्धार्थनगर के हर ब्लॉक हर गांव से ज़िम्मेदार ओलेमा इस मीटिंग में शामिल होंगे । मौलाना साहब अली चतुर्वेदी ,मौलाना ज़ाकिर हुसैन चौधरी ने भी सिर्फ और सिर्फ उल्माए केराम से इस मीटिंग में शामिल होने की अपील की है ।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *