तेजस्वी और ठगबंधन की ग़लती उन पर भारी पड़ रही है इसलिए तेजस्वी ने एक टोपी वाले को हेलीकाप्टर में घुमाना शुरू कर दिया है तो साथ ही मुस्लिम लोगों को ही मजलिस के खिलाफ़ ज़ुबानी यानी गाली गलौच और हाथ पैर की यानी गुंडई की लड़ाई में उतार दिया है।
बेचारे ये राजद और जदयू वाले मुसलमान ये भी ख्याल नहीं रख रहे कि जिन अपने भाइयों को वो शिकार बना रहे है यही कल तुम्हारे जनाजे उठाने आयेंगे। राजनीति करो और करना भी चाहिए कि अपनी पार्टी का सपोर्ट आप का हक़ है लेकिन ये गुंडई और गलीबाजी क्यों?
क्या कोई गैर मुस्लिम नेता गैर मुस्लिमों को गाली दे रहा है? अगर नहीं तो आप क्यों ये काम कर रहे हैं?
इतनी सी बात समझ नहीं आती कि ठगबंधन लोहे को लोहे से काटने वाले फार्मूले पर अमल कर रहा है और तुम्हें लड़ा कर खुद चैन की बंसी बजा रहा है। कल जब ठगबंधन को मजलिस के सपोर्ट की ज़रूरत पड़ेगी और मजलिस हुकूमत में शामिल होगी तो फिर तुम्हारा क्या होगा? अगर मजलिस के नेता तुम्हें पार्टी से साइड लाइन करने को कहेंगे तो राजद और जदयू वाले तुम्हें एक मिनट में निकाल कर बाहर फेंक देंगे, जैसे औरों को फेंका है।
हम मजलिस के लोगों से कहेंगे कि गाली का जवाब गाली से न दें, ये सब्र का वक्त है बस दस दिन सब्र करें धैर्य रखें अल्लाह ने चाहा तो वो अपने आप मर जायेंगे, अगर आप पर हमला होता है तो क़ानूनी तरीके इस्तेमाल करें और सोशल मीडिया पर जम कर फैलाने का काम करें ये आवाम का मूड बदलने में बहुत मददगार साबित होगे, ये हमले आप को जीत के करीब करेंगे।
ठगबंधन की मुस्लिमों को हिस्सेदारी से दूर रखने की ये आखिरी कोशिश है इसीलिए वो हर हथकंडा अपनाएंगे हर हद तक जाएंगे इसलिए आपको अकेले नहीं चलना, समूह के साथ चलें, जितना हो सके पर्सनिली संपर्क करें, अफवाहों और लड़ाई झगड़े से बचने की हर मुमकिन कोशिश करें यही आप की कामयाबी है।
मुहम्मद जाहिद अली मरकजी
चेयरमैन तहरीक उल्मा ए बुंदेलखंड


