• पौधे रोप कर दिया गया हरियाली का पैगाम।
• उर्स की तैयारियां अंतिम पडाव पर।
दरगाह आला हज़रत बरेली।
16 अगस्त 2025
बरेली।। उर्स-ए-रज़वी का आगाज़ सोमवार को हो जाएगा। तैयारियां अंतिम पडाव पर है। तेज़ी के साथ दरगाह से लेकर उर्स स्थल इस्लामिया मैदान में काम निपटाए जा रहे है।दरगाह और इस्लामिया गेट को लाइटों से सजाया गया है। इस्लामिया मैदान में आला हज़रत के साहित्य समेत अहले सुन्नत के बुजुर्गों की किताबें कम दामों में उपलब्ध रहेगी। दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान(सुब्हानी मिया) व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी(अहसन मियां) ने टीटीएस रजाकारों की समीक्षा बैठक कर तैयारियों का जायज़ा लिया। सभी को निर्देश दिए किए कि बाहर से आने वाले ज़ायरीन को किसी तरह की कोई दिक्कत न आए। सभी के साथ प्यार मोहब्बत से पेश आए। सभी तैयारिया सय्यद आसिफ मियां की निगरानी में चल रही है। जायरीन की खिदमत के लिए 1500 टीटीएस के वॉलिंटियर्स लगाए है। जो अभी से मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है।
दरगाह से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि देश-विदेश से आने वाले मेहमानों के लिए सारा शहर मेजबानी के लिए तैयार है। ज़िला इंतेज़ामिया,दरगाह इंतेज़ामिया के अलावा शहर के लोगों ने अपने स्तर से तैयारियां की है। ज़ायरीन को ठहराने की व्यवस्था दरगाह के अलावा खलील स्कूल,इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज,कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज,इस्लामिया ब्वॉयज,इस्लामिया बेसिक व किशोर बाजार के प्राइमरी स्कूल,शहर के मदरसों,मेहमानों खानो,शादीहालो में की गई है। पार्किंग के लिए भी ज़िला प्रशासन के कई स्कूल अधिकृत किए गए है। दरगाह के वरिष्ठ मुफ्ती सलीम नूरी बरेलवी ने बताया कि इस्लामिया मैदान में 200 स्टालों का पुस्तक मेला लगाया जा रहा है जो देश में लगने वाले मज़हबी पुस्तक मेलों में बड़ा होता है। जिसमें कंजुल ईमान,फतावा रजविया,फ़तावा मुस्तफिया,आला हज़रत की शायरी का नातिया दीवान के अलावा बहुत सी मजहबी किताबें उपलब्ध रहेगी। परवेज खान नूरी,हाजी जावेद खान,शाहिद नूरी ने बताया कि उर्स स्थल पर ज़ायरीन के रेलवे टिकट विंडो की व्यवस्था रेलवे द्वारा की गई है। साथ ही समय सारिणी का बोर्ड भी जायरीन की सहूलियत के लिए लगाया जाएगा। अजमल नूरी, औरंगज़ेब नूरी व ताहिर अल्वी ने बताया कि उर्स को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 1500 टीटीएस रजाकारों को सय्यद आसिफ मियां ने परिचय पत्र सौंपकर सभी की जिम्मेदारी तय कर दी है।

दूसरी तरफ आज सज्जादानशीन बदरूशरिया मुफ्ती अहसन मियां के अपील पर शहर में पौधा रोपड़ कार्यक्रम टीटीएस के द्वारा चलाया गया। पैग़म्बर-ए-इस्लाम की पैदाइश को 1500 पूरे होने,यौमे आज़ादी और उर्स ए रज़वी के उपलक्ष्य में इस्लामिया मैदान,पीलीभीत बाईपास,बाकर गंज,रज़ा कॉलोनी,फरीदपुर आदि जगहों पर फलदार व छायादार पौधे रोपे गए। वही दरगाह पर जिले भर से फूलों की टोकरी के जुलूस भी पहुंचने शुरू हो गए है। इसी कड़ी में आज रहपुरा चौधरी से फूलों की टोकरी का जुलूस बिना डीजे के हाथों में तिरंगा लिए समी खान और अजमल खान के नेतृत्व में दरगाह पहुंचा। जुलूस में शामिल नदीम रज़ा,हाजी शकील, सुहैल रज़ा,तस्लीम रज़ा,जाहिद रज़ा, फैय्याज खान आदि ने रास्ते में लोगों को पौधे सौंप कर हरियाली का पैगाम दिया।
उर्स की व्यवस्था में राशिद अली खान,मौलाना जाहिद रज़ा,मौलाना बशीर उल क़ादरी,मंजूर रज़ा,शान रज़ा,मुजाहिद रज़ा,नफीस खान,आलेनबी,अब्दुल माजिद,रईस रज़ा,इशरत नूरी,नईम नूरी,साजिद नूरी,तारिक सईद,रोमान रज़ा,युनुस गद्दी,इरशाद रज़ा,जोहिब रज़ा,फय्याज नूरी,सुहैल रज़ा,खालिद नूरी,सबलू अल्वी,आरिफ रज़ा,शाद रज़ा,काशिफ सुब्हानी,नाजिम रज़ा,अरबाज रज़ा,सय्यद माजिद अली,गौहर खान,सरताज बाबा,शहजाद पहलवान,सय्यद एजाज़,फारूक खान,हाजी अब्बास नूरी,गजाली रज़ा,ग्याज रज़ा,आसिम हुसैन,आदिल रज़ा,जुनैद चिस्ती,फैजी रज़ा,साकिब रज़ा,मोहसिन रजा,अशमीर रज़ा,हाजी शरिक नूरी,एडवोकेट काशिफ रज़ा,मुस्तकीम नूरी,समी रज़ा,अजमल रज़ा,जावेद खान,खालिद नूरी आदि लगे है।
नासिर कुरैशी
9897556434