बरेली।। यौमे आज़ादी का जश्न दरगाह आला हज़रत स्थित मदरसा मंज़र-ए-इस्लाम में हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। मदरसों छात्रों ने तिरंगा हाथ में लेकर रैली निकाली। उलेमा ने देश की आज़ादी में मुसलमानों क्रांतिकारियों को याद कर खिराज पेश करते हुए कहा कि मुल्क की आज़ादी में बड़ी संख्या में मुसलमानों ने अपनी कुर्बानी देकर देश को फिरंगियों के चंगुल से आजाद कराया। देश आजाद कराने में हिंदू मुस्लिम ने मिलकर आजादी की लड़ाई लड़ी। इससे पहले तिरंगा झंडा फहराया गया। इसके बाद सभी को मिठाई बाटी गई। इस मौके पर प्रिंसिपल मुफ्ती आकिल रज़वी,मुफ्ती सलीम नूरी,मौलाना डॉक्टर एजाज़ अंजुम,मुफ्ती जमील,मुफ्ती अख़्तर,मुफ्ती अय्यूब नूरी,मुफ्ती कलीम उर रहमान,मुफ्ती मुजीब,मुफ्ती मोइनुद्दीन,मुफ्ती सय्यद शाकिर अली,मास्टर कमाल, अनवारूल सादात आदि लोग शामिल रहे।
टीटीएस की टीम ने मंडल महासचिव मुजाहिद रज़ा व जिला अध्यक्ष मंजूर खान ने इस्लामिया मैदान से शहर भर में तिरंगा यात्रा निकाली। जिसमें नईम नूरी,साजिद नूरी,इशरत नूरी,सबलू अल्वी,युनुस गद्दी,इरशाद रज़ा,सय्यद माजिद अली,आरिफ रज़ा,सुहैल रज़ा,अरबाज रज़ा,आदिल रज़ा,सय्यद एजाज़,अब्दुल माजिद समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। इसी तरह मरकज़ एड सेल ने मोहसिन हसन खान के नेतृत्व में कोहाड़ापीर चौराहे पर झंडा रोहड़ का कार्यक्रम किया। शहर विधायक संजीव अग्रवाल ने झंडा लगाया इसके बाद यहां सबील लगाकर सभी को शरबत व ठंडा पानी पिलाया गया।
नासिर कुरैशी
9897556434



