डुमरियागंज, सिद्धार्थ नगर, उत्तर प्रदेश।
डुमरियागंज स्थित इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया और देशभक्ति के नारों से वातावरण को गूंजायमान कर दिया।
कार्यक्रम में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष राजेश यादव ने देशवासियों और पत्रकारों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी विजय यादव मंडल मीडिया प्रभारी ने स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा उन्होंने कहा कि तमाम वीर सपूतों सुभाष चंद्र बोस सरदार भगत सिंह लाला लाजपत राय महात्मा गांधी वीर अब्दुल हमीद बिस्मिल आदि वीरों ने देश हित में अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया उन वीरों को शत-शत नमन है देश को उन वीर सपूतों को हमेशा याद करना चाहिए जिनके बदौलत देश 78 वर्ष पहले हमारा देश अंग्रेजों की हुकूमत से मुक्त हुआ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि हमें आज़ादी बड़ी कुर्बानियों के बाद मिली है, इसलिए पत्रकारिता जगत को भी लोकतंत्र की रक्षा में अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
इस मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संगठन की एकजुटता और पत्रकारों के हक़–अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में मिठाइयाँ बांटी गईं।
इस अवसर पर तमाम पत्रकार साथी विजयपाल चतुर्वेदी विक्रांत श्रीवास्तव राजेश यादव मोहम्मद शाहिद विजय यादव सच्चिदानंद मिश्र सफात अली मोहम्मद इस्माइल देवानंद पाठक आदित्य सिंह राजा श्रीवास्तव विनोद यादव मोहम्मद अशफाक ओमप्रकाश अग्रहरी सहित तमाम पत्र का साथी एवं गण मान्य लोग मौजूद रहे।