“उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में DM साहब की मीटिंग बुलाई गई थी, विषय था – शिक्षा के स्तर को कैसे ऊँचा उठाएँ 📚
मीटिंग में DM साहब, कई अधिकारी, शिक्षक और महिला BSA भी जुड़े हुए थे।
लेकिन बीच मीटिंग में ही बड़ी स्क्रीन पर अचानक पोर्न वीडियो चलने लगा 😳
ये कारनामा Zoom मीटिंग में जुड़े किसी ‘महान’ शख़्स ने किया।
शिक्षा के स्तर पर चर्चा हो रही थी, मगर इस हरकत ने मीटिंग का स्तर ही गिरा दिया।
DM साहब ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं, लेकिन सवाल ये है –
जब पढ़ाई सुधारने की मीटिंग में भी ऐसे लोग घुस आएँ, तो शिक्षा का स्तर कैसे ऊँचा होगा?”