हरदोई।
बिलग्राम शरीफ़ के मोहल्ला मैदानपुरा में फातेह-ए-बिलग्राम के 800वां उर्स-ए-पाक का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मखदूम-ए-मिल्लत पीर बरहक सरकार सैय्यद उवैस मुस्तफा वास्ती ने कुरान पाक की तिलावत से शुरुआत की।
वास्ती ने अपने संबोधन में लोगों को नेक राह पर चलने और अपने मुल्क हिंदुस्तान से मोहब्बत करने की हिदायत दी। उर्स में पुलिस बल मौजूद रहा।
शनिवार को बाद नमाज़े फज्र कुरानख्वानी हुई, इसके बाद मगरिब की नमाज के बाद क़ादरी दादा मियां रहमतुल्लाह अलैह का कुल शरीफ हुआ। रात में वास्ती कॉन्फ्रेंस हुई जिसमें शोराए कराम ने नातों मनकाबत से रौनक बढ़ाई और उलमाए कराम ने दीन पर रोशनी डाली।
रविवार को ख्वाजा इमादुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का कुल शरीफ हुआ। सुबह आठ बजे वास्ती कॉन्फ्रेंस हुई और दोपहर 12:45 पर कुल शरीफ फातहे बिलग्राम हुआ। इसके बाद सलातो सलाम के बाद हज़रत सैय्यद उवैस मुस्तफा वास्ती ने वतन के अमन व सलामती के लिए दुआ की और लंगर बटा।
इस मौके पर सैय्यद बादशाह हुसैन वास्ती, सैय्यद नजीब मियां हैदर, सैय्यद अमान मियां, सैय्यद फैजान मियां वास्ती सहित कई उलमाए कराम, शोराए कराम और कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।