बहराइच ।
मुंबई से आए आल इंडिया सुन्नी जमीअत उल-उलमा और रज़ा अकादमी के एक प्रतिनिधिमंडल ने बहराइच के एसपी वृंदा शुक्ला और एडिशनल एसपी कुशवाहा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मेमोरेंडम सौंपकर महराजगंज, बहराइच हिंसा के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व आल इंडिया सुन्नी जमीअत उल-उलमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मूईनुद्दीन अशरफ अशरफी जिलानी मूईन मियां ने किया। उन्होंने कहा कि बहराइच के महराजगंज में हुई हिंसा से पूरे देश को नुकसान होता है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल अन्य प्रमुख नेताओं में रज़ा अकादमी के संस्थापक हाजी मोहम्मद सईद नूरी, शहजादा शेर-ए-मिल्लत मौलाना एजाज अहमद कश्मीरी और मौलाना अमानुल्लाह रज़ा शामिल थे।
एसपी वृंदा शुक्ला ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि प्रशासन घटना की निष्पक्ष जांच करेगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।
इस मुलाकात में बहराइच के कई स्थानीय उलमा और नेता भी शामिल थे।