मध्य प्रदेश

दीपावली पर मुस्तैदी के साथ ड्यूटी निभाने वाले पुलिसकर्मियों का किया सम्मान

युवाओं ने पेश की अनूठी मिसाल

इंदौर। दीपावली का उजाला चारों तरफ फैले इस उद्देश्य से शहर में विभिन्न सामाजिक संस्थाएं लोगों तक खुशियां बांटने का कार्य कर रही। कोई गरीब व जरूरतमंद को आवश्यक सामग्री बांट रहा है तो कोई आश्रम पहुंच कर दीपावली की मिठाई वितरित कर रहा है। इसी कड़ी में रानीपुरा की सामाजिक संस्था से जुड़े युवाओं ने त्योहार के समय मुस्तैदी से अपना फर्ज निभाने वाले सेंट्रल कोतवाली के कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों का हारफ़ूलों से सम्मान कर अनूठी मिसाल पेश की। युवा समाजसेवी रेहान अंसारी के नेतृत्व में युवा साथियों ने ज़िम्मेदारी से ड्यूटी निभाने वाले पुलिसकर्मियों के सम्मान कर उनका मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर साजिद अंसारी, इमरान अंसारी, इकबाल अज्जु, मोहम्मद अकरम आदि उपस्थित थे। युवा समाजसेवी रेहान अंसारी ने पुलिसकर्मियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा सभी त्योहारों पर भी अपने परिवार से दूर रहकर पुलिस आमजनता को सुरक्षा प्रदान करने में व क्षेत्र में कानून व्यवस्था स्थापित करने में जुटी रहती है। इसलिए हमने पुलिस को सम्मानित किया। इसका उद्देश्य पुलिसकर्मियों का मनोबल बनाए रखना और उनके कर्तव्य के प्रति सम्मान प्रकट करना है। साजिद अंसारी ने कहा शहर के मध्यक्षेत्र में त्योहार के अवसर पर अधिक भीड़ होती है, ऐसे समय में यहां पुलिस की ज़िम्मेदारी बढ़ जाती है, इसलिए उनका सम्मान करना जागरूक नागरिकों का दायित्व है। सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने भी क्षेत्रवासियों से सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील भी की।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *