बाड़मेर। फोगेरा पंचायत समिति के राजस्व गांव पोषमा मिरूवाणी की ढाणी में स्थित मदरसा अहले सुन्नत सय्यद नूर मोहम्मद शाह जी़लानी मुत्तसिल रजा़ मस्जिद के वसीअ़ मैदान में एक भव्य धार्मिक समारोह “जल्सा-ए-ग़ौषे आज़म दस्तगीर” के नाम से आयोजित किया गया।
जिसकी सरपरस्ती पीरे तरीकत हज़रत सय्यद इक़बाल हुसैन शाह मटारी भलीसर ने की।
यह आयोजन 29 अक्टूबर 2024 को हुआ। इस कार्यक्रम की शुरुआत कुरआन शरीफ की तिलावत से हुई। इसके बाद मदरसा अहले सुन्नत सय्यद नूर मोहम्मद शाह जीलानी के छात्रों ने नात, मनक़बत, भाषण(तक़रीर) और धार्मिक जानकारी पर आधारित संवाद प्रस्तुत किया।
इसके बाद, शहनशाह-ए-तरन्नुम बुलबुले बाग़े मदीना हज़रत हाफिज़ अ़ब्दुल मजी़द साहब अनवारी मेड़ता सिटी ने बेहतरीन नातिया कलाम प्रस्तुत किया। फिर, खतीबे ज़ीशान उस्ताज़ुल असातिजा़ हज़रत मौलाना शोएब अहमद साहब अकबरी साबिक़ शैखुल हदीस दारुल उ़लूम फैज़े अकबरी लूनी शरीफ ने समाज सुधार और माता-पिता के प्यार और हुजूर गौषे पाक की ज़िन्दगी पर शानदार भाषण दिया। अंत में, सलात व सलाम के साथ समारोह समाप्त हुआ।
मुख्य अतिथियो में हज़रत मौलाना का़री मुहम्मद उ़मर साहब अकबरी, हज़रत मौलाना अरबाब साहब अकबरी, हज़रत मौलाना सद्दाम हुसैन सिद्दीक़ी इमाम रजा़ मस्जिद, हज़रत मौलाना हाजी अली मोहम्मद साहब , हज़रत मौलाना युसूफ साहब का़दरी, हज़रत मौलाना हम़्जा साहब अनवारी , हज़रत मौलाना रमज़ान साहब अकबरी , हज़रत मौलाना मीयांदाद साहब अकबरी, हज़रत मौलाना अल्हाज अ़ब्दुल मुबीन साहब अनवारी , मौलाना लुक़मान साहब का़दरी, हाफिज़ नवाज़ साहब बरकाती, क़ारी दीन मोहम्मद साहब अनवारी, का़री खादिम हुसैन साहब रिज़वी, क़ारी शब्बीर अहमद अनवारी , मौलाना मुराद साहब, आ़ली जनाब हाजी भाई नगर, खलीफा शकूर खान, हाजी़ रमज़ान साहब, साजन खान, नूरा खान, हबीब खान, सिद्दीक़ खान,रमज़ान भाई, रौशन भाई, अ़ब्बास भाई, मुराद भाई , हैदर भाई, शरीफ भाई,अनवर खान, व गाँव के सभी लौग उपस्थित थे।
आखि़र में खिदमते दीन व मिल्लत यूवा सगंठन की जा़निब से तमाम तशरीफ लाए हुए मेहमानों का शुक्रिया अदा किया गया गया।
रिपोर्ट:- (हाफिज़) मुहम्मद मुनव्वर अ़ली का़दरी अनवारी