हरदोई। (तरीक अहमद संवाददाता)
हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। सुनीत कुमार उर्फ चंपू (52) की चापड़ से गला रेतकर हत्या कर दी गई। वह अविवाहित थे और जानवरों की देखभाल के लिए घर के सामने स्थित गौड़ा में सोते थे।
सुबह उनके छोटे भाई ने उन्हें खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा पाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसपी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं और जांच जारी है।