सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
महात्मा गाँधी जी के 154वीं जयंती पर आयोजित स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर युवा जनकल्याण समिति गोरखपुर व रज़ा इण्टरनेशनल रिलीफ ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान मे अलीनगर के अग्रवाल भवन सभागार मे प्रतियोगी छात्रों को पुरस्कार वितरण व शिक्षकों,समाजसेवियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलन व गाँधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी संजय पाण्डेय ने प्रतिभागी सभी बच्चों व शिक्षक-शिक्षिकाओं को साॅल व गमछा भेंट किया और प्रतिभागी सभी बच्चों को शुभकामनाएं भी दीं। विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ समाजसेविका सुधा मोदी अपने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी जी के जीवनी पर चर्चाएं की तथा उपस्थित सभी विद्यार्थियों को सीख दी की सदा सत्य बोले एवं अपने कर्तव्य निष्ठा के प्रति कार्यों को करते रहें. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए धराधाम प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय ने सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया। जीवीएम न्यूज के सीएमडी कुमार सौरभ,वरिष्ठ समाजसेवी विजय कुमार श्रीवास्तव जी ने भी बच्चों को संबोधित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन संयोजक निखिल गुप्ता तथा रज़ा इण्टरनेशनल ट्रस्ट के महासचिव मो. आकिब अंसारी
द्वारा किया गया।
पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह के दौरान महानगर के 8 विद्यालयों के 350 मे से चयनित छात्र-छात्राओं में लगभग 70 बच्चों को प्रमाण पत्र,मेडल व टीशर्ट प्रदान कर पुरस्कृत किया गया तथा साथ ही शहर के समाज सेवियों एवं विद्यालय के शिक्षकों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय सेवा सम्मान पत्र व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक युवा जनकल्याण समिति के अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने तथा रज़ा इंटरनेशनल रिलीफ ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी हाजी जलालुद्दीन कादरी ने अपने आने वाले सभी मेहमानों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।
इसी क्रम में युवा जनकल्याण समिति के अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय को रज़ा इंटरनेशनल रिलीफ ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने इंटरनेशनल ह्यूमैनिटी अवार्ड 2023 से सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में महानगर गर्ल्स इंटर कॉलेज,अभिनव विद्यापीठ के अधिकतम सफल बच्चों की उपस्थित रही तथा लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल, एम. ए. एकेडमी ,प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर 3 पीपीगंज, नवल्स नेशनल एकेडमी, जीएन जूनियर नेशनल पब्लिक स्कूल, इस्लामिया इण्टर कालेज, फन एन लर्न स्कूल , ए. डी. इंटर कॉलेज, जुबिली इण्टर कालेज, उर्मिल सेंट्रल एकेडमी आदि के पुरस्कार पाने वाले छात्र- छात्रा भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में युवा जनकल्याण समिति एवं रज़ा इंटरनेशनल रिलीफ ट्रस्ट के पदाधिकारियों में मुख्य रूप से निखिल गुप्ता, राजकुमार जायसवाल, आदित्य जायसवाल, नितिन श्रीवास्तव, मोहम्मद आकिब अंसारी, हाजी जलालुद्दीन कादरी, मकसूद आली, वसी अहमद, राज़ शेख, शफीक अहमद शिक्षक गण मे धनंजय पाण्डेय,अजय कुमार वर्मा,अंकिता तिवारी, हिना कौसर, निदा फातमा, नितेश गोरखपुरी,शैलेश गुप्ता,लोकेश श्रीवास्तव,विजेन्द्र मिश्रा, शफीक अहमद,शेखर सर, नसीम अशरफ फारुकी, मोहम्मद अख्तर,आदि के साथ सभी बच्चे व अभिभावक भी उपस्थित थे।