गोला बाज़ार

मेरे नबी के नूर से ही सारी कायनात बनाई गई: मुफ्ती नूरुल हसन अमजदी

  • गोला बाज़ार में भव्य जलसा ईद मिलादुन्नबी सम्पन्न

गोरखपुर। उपनगर गोला में कल रात वार्ड नं०6 में नूरी मस्जिद के बग़ल में एक भव्य जलसा-ए-ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया जिस की सरपरस्ती क़ाज़ी-ए-शहर हज़रत मौलाना मुफ्ती मोहम्मद शोऐब रज़ा निज़ामी फैज़ी साहब क़िब्ला और सदारत हज़रत मौलाना इक़बाल अहमद मिस्बाही एवं क़ियादत एडवोकेट हाफ़िज़ इम्तियाज अहमद मंसूरी ने किया। वहीं निज़ामत हाफ़िज़ इरशाद अहमद ने की। इशा की‌ नमाज़ के बाद कुरआन शरीफ की तिलावत से प्रोग्राम प्रारम्भ हुआ। नात मद्दाहान-ए-मुस्तफा जनाब मुहम्मद हुसैन साहब, जनाब अमजद अली साहब, जनाब हाफ़िज़ गुलाम मुस्तफा साहब, जनाब हाफ़िज़ साबिर नूरी साहब और जनाब डाक्टर हाशिम अली क़ादरी साहब ने नात-ए-रसूल पढ़ी।
मुख्य वक्ता हज़रत मौलाना मुफ्ती नूरुल हसन अमजदी साहब ने पैगम्बर-ए-आज़म की जिंदगी के विभिन्न हिस्सों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अल्लाह पाक ने सबसे पहले हमारे नबी के नूर को पैदा‌ किया और फिर उसी नूर से सारी कायनात (ब्रह्माण्ड) को‌ बनाया, और सबसे पहले अल्लाह तआला ने ही मीलाद मनाया और सारे नबियों की मौजूदगी में मीलाद मनाया, जिसके पश्चात आज हम अपने आक़ा का मीलाद मनाकर अपने रब की सुन्नत पर अमल करते हैं और मीलाद सुन कर नबियों की सुन्नत पर अमल करते हैं।
प्रोग्राम में हज़रत मौलाना मोहम्मद सिद्दीक़ क़ादरी, हज़रत मौलाना इमरान अहमद अमजदी, हज़रत मौलाना हाफ़िज़ अमीर आलम मिस्बाही, क़ारी ग्यासुद्दीन बरकाती सहित दर्जनों उलमा-ए-किराम शामिल रहें।

  • आज फिर होगा जलसा-ए-ईद मिलादुन्नबी

उपनगर में आज ईदगाह के समीप एक और भव्य जलसा-ए-ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य वक्ता हज़रत अल्लामा मौलाना मोहम्मद हुसैन साहब मिस्बाही (बनारस) होंगें साथ ही मद्दाह-ए-मुस्तफा जनाब कमाल अख्तर बस्तवी भी तशरीफ़ लाएंगे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *