- उक्त आशय की मांग उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तनुज पुनिया एवं जिला अध्यक्ष मो0 मोहसिन बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर मण्डल रेल प्रबन्धक को सम्बोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक ए0के0 रायजादा को प्रेषित करके केन्द्र सरकार एवं रेल प्रशासन से की
बाराबंकी:30/सितम्बर(अबू शहमा अंसारी)मोदी सरकार की आवाम की परेशानियो से कोई लेना देना नही है मेमू ट्रेन बन्द होने से हजारो दैनिक यात्री अपनी यात्रा नही कर पा रहे है छोटे व्यापारियो का व्यापार बन्द होने की कगार पर है। मोदी सरकार और रेल प्रशासन अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझकर कोविड काल मे बन्द की गयी मेमू ट्रेन 64235 अप 64236 डाउन को तत्काल पुनः चलाये जिससके दैनिक यात्रियो की यात्रा सुगम हो।
उक्त आशय की मांग उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तनुज पुनिया एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने आज बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर मण्डल रेल प्रबन्धक को सम्बोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक ए0के0 रायजादा को प्रेषित करके केन्द्र सरकार एवं रेल प्रशासन से की।
स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से मण्डल रेल प्रबन्धक उत्तर रेलवे को प्रेषित ज्ञापन में कांग्रेसजनो ने दर्शाया है कि बाराबंकी के कर्मयोगी पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने अपने संसदीय कार्यकाल 2011-2012 में बाराबंकी के दैनिक यात्रियो, छात्रो, व्यापारियो की मांग पर उनकी परेशानियो को देखते हुये रेल मंत्रालय से एक मेमू ट्रेन टायलेट युक्त नम्बर 64235 अप/64236 डाउन ट्रेन की मंजूरी करायी और बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर हरी झण्डी दिखाकर रवाना की थी। उक्त मेमू ट्रेन प्रातः बाराबंकी से चलकर लखनऊ होते हुये कानपुर तक छात्रो, दैनिक यात्रियो, व्यापारियो को लेकर जाती थी और दिन में कई चक्कर लगाकर अपना रूटीन पूरा करती थी जिसके चलते कम पैसे में जनपद के छात्र व्यापारी,यात्री सफर करके अपने गंतव्य पर पहुंच जाते थे।
कांग्रेेसजनो ने ज्ञापन में दर्शाया है कि कोविड काल में करोना का भय दिखाकर रेल मंत्रालय ने उक्त सहज मेमू ट्रेन को 23 मार्च 2020 को संचालन बन्द कर दिया जो लगभग ढाई वर्ष बीत जाने के बाद भी बन्द है जिसके कारण जनपद के दैनिक यात्रियो, छात्रो, व्यापारियो को भारी परेशानी का सामना और अधिक खर्च का बोझ उठाना पड रहा है। जनपद के कांग्रेसजनो ने लोकप्रिय सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया के प्रयासो से चलायी गयी मेमू ट्रेन जो कोविड काल में बन्द कर दी गयी थी अब स्थिति सामान्य होने पर पुनः रेल प्रशासन एवं रेल मंत्रालय से चलवाने की जोरदार मांग करते हुये स्टेशन अधीक्षक बाराबंकी के माध्यम से मंडलीय रेल प्रबन्धक को ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन प्रेषित करने वालो मे मुख्यरूप से तनुज पुनिया, मो0 मोहसिन, राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, सरजू शर्मा, संजीव मिश्रा, के0सी0 श्रीवास्तव, अजय रावत, अजीत वर्मा, अखिलेश वर्मा, राम हरख रावत, विशाल वर्मा, सै0 सुहेल, रामचन्दर वर्मा, सुरेन्द्र वर्मा, विजयपाल गौतम, सना शेख, कमल भल्ला, महेन्द्र कुमार वर्मा, मो0 दिलशाद वारसी, जितेन्द्र कुमार वर्मा, सुरेश धीमान, नरेन्द्र कुमार, मुईनुद्दीन अंसारी, आनन्द कुमार, राम कुमार वर्मा अतुल गुप्ता सहित दर्जनो की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।