गोरखपुर। गाजी रौजा स्थित आइडियल मैरेज हाउस में शनिवार 23 सितंबर को रात 8 से 11 बजे तक भव्य जलसा-ए-ईद मिलादुन्नबी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक हाफिज अयाज अहमद व हाजी उबैद अहमद खान ने बताया कि मुख्य अतिथि के तौर पर बिलग्राम शरीफ के सज्जादानशीन पीरे तरीक़त अल्लामा सैयद उवैस मुस्तफा वास्ती व अल जामियतुल अशरफिया मुबारकपुर के मुफ्ती सदरुलवरा संबोधित करेंगे। अध्यक्षता कारी फुरकान अहमद व संचालन मौलाना मकसूद आलम करेंगे। नात शरीफ रईस अनवर व कारी नसीमुल्लाह पेश करेंगे। जलसे में शहर व आसपास के उलमा किराम शिरकत करेंगे। संयोजक ने लोगों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है।
Related Articles
पिपराइच के जंगल सुभान अली गांव के पास सड़क हादसे में पती,पत्नी व पुत्री की मृत्यु, घर में मातम
काश ! फारुख ने मान ली होती पिता की बात अगर पिता की बात मान ली होती तो कम से कम बेटा बच जाता हादसे में समाप्त हो गया पूरा परिवार दोपहर के करीब तीन बज रहे थे जब खलील के मोबाइल की घंटी बजी और अचानक घर में चीख-पुकार मच गई। बेटे, बहू व […]
गोरखपुर: शबे बराअत व होली पर अमन हर हाल में रहे कायम : उलेमा-ए-अहले सुन्नत
गोरखपुर। शबे बराअत पर्व को लेकर तंजीम उलेमा-ए-अहले सुन्नत की बैठक बुधवार को नार्मल स्थित दरगाह हज़रत मुबारक खां शहीद में हुई। कुरआन-ए-पाक से बैठक का आगाज़ हुआ। उलेमा-ए-किराम ने कहा कि रविवार 28 मार्च को शबे बराअत है। इसी रात होलिका दहन व अगले दिन होली है। जहाँ हम वतन भाई होली मनाएंगे वहीं […]
दूसरे दिन 380 परीक्षार्थी रहे गैर हाजिर
मदरसा बोर्ड परीक्षा गोरखपुर। मंगलवार को उप्र मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम), कामिल व फाजिल परीक्षा के दूसरे दिन 380 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। दूसरे दिन परीक्षा छोड़ने वालों की तादाद बढ़ गई। दोनों पाली मिलाकर 1623 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 1243 परीक्षार्थी हाजिर रहे। प्रथम पाली में सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी) […]