अहले सुन्नत वल जमात शहर नागपुर की जानिब से हज़रत मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की विलादत बा सादत के मौके पर एक अज़ीम ओ शान बाइक अवेयरनेस रैली निकाली गई। इस रैली में शहर नागपुर के आशिकाने मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने हिस्सा लिया। इस रैली का मक़सद आका करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की तालीमात आम करने के लिए प्ले कार्ड के ज़रिए हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के इरशादात डिस्प्ले किए गए।
जैसे – मजदूर की मजदूरी उसका पसीना सूखने से पहले देदो,
भ्रूण हत्या पाप है ,
मां-बाप को राज़ी करें ऐसा की रब राज़ी हो जाए
शराब का आदी जन्नत में नहीं जाएंगा और भी बहुत सी तालीमत प्ले कार्ड के ज़रिए इस रैली में लोगो ने अपने हाथों में सजाएं हुए रखा और अपने लबों पर दरूद और सलाम पेश करते हुए अपनी मोहब्बत का इज़हार किया। यह रैली बरोज़ इतवार 17 सितंबर 2023 को हजरत बाबा सैयद मोहम्मद जलालुद्दीन मीठा नीम शरीफ दरगाह से निकलकर ज़ीरो माइल चौक के पास से होते हुए शहर नागपुर का गश्त करते हुए शहंशाह ए हफ्ते अकलीम हजरत सैयद मोहम्मद ताजुद्दीन अलैहे रहमतु वा रिज़वान की बारगाह में पहुंच कर पर्चेम रिसालत की परचम कुशाई की गई इस रैली का मकसद जश्ने ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम मनाना था और 2025 में रहमतुल्लिल आलामीन हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की विलादत ब सआदत को 1500 साल होने जा रहे हैं। इस साल 1500 साला जश्न की इफ्तेता थी और इस रैली के जरिए लोगों से अपील की गई कि वह आने वाले 2025 तक कौमी मुस्लिम और दूसरे लोगों के लिए और इन्सानियत के लिए अच्छे काम करें, जैसा की यूनिवर्सिटीज
स्कूल
अस्पताल,
यतीम खाने और लोगों की भलाई के लिए काम करें और पूरी दुनिया में अमन और शांति का पैगाम पहुंचाएं और हमारे मुल्क भारत को तरक्की की राह पर आगे ले जाए यह इस रैली का मकसद था। शहर नागपुर की अहले सुन्नत व जमाअत ने उन तमाम आशिको का शुक्रिया अदा किया जिसने इस रैली में शामिल होकर अपनी मोहब्बत का आका के प्रति जो इज़हार किया अल्लाह तआला इसका बेहतर अजर अता करें।
रैली को कामयाब करने में अहले सुन्नत वल जमात नागपुर के लोगो ने हिसा लिया, जिसका मिशन नमोसे रिसालत, नूरी महफिल, ताज का लंगर, एस.एच.ओ, आसरा फाउंडेशन एहसास फाउंडेशन, खिदमत फाउंडेशन, टीम ताज का लंगर बज्मे रजा कसाबपुरा और भी बहुत तंजीमो ने हिसा लिया.. .
ताजबाग ट्रस्ट और खुद्दाम कमेटी ताजाबाद और नागपुर पोलिस का खास सहयोग रहा..
परचम खुशाई मौलाना सैय्यद कमर अली साहब की, और बरेली शरीफ़ से मौलाना उमर रजा साहब ने ईद मिलादुन्नबी पर खास संदेश दिया…