गोरखपुर

गोरखपुर: मशहूर धर्मगुरु डॉ० शहरयार रज़ा आज जलसे को करेंगे संबोधित

गोरखपुर। आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खां अलैहिर्रहमां की याद में नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर के निकट शुक्रवार 15 सितंबर को रात 8:30 बजे से 45वां सालाना जलसा आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जलसा संयोजक शाबान अहमद व अलाउद्दीन निज़ामी ने दी है। मुख्य वक्ता मधूबनी बिहार के मशहूर धर्मगुरु डॉ. शहरयार रज़ा होंगे। अध्यक्षता अल्लामा मो. हबीबुर्रहमान रज़वी व संचालन मौलाना मकसूद आलम करेंगे। नात व मनकबत कोलकाता के शादाब व पैकर पेश करेंगे। जलसे में शहर की मस्जिद व मदरसे के उलमा किराम भी शिरकत करेंगे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *