- उर्स की पूर्व संध्या पर अजमेर शरीफ के गद्दीनशीन,दरगाह प्रमुख व सज्जादानशीन पेश करेंगे पहली चादर के साथ संदल और गुलाब।
दरगाह आला हज़रत
बरेली 08 सितंबर।
बरेली,उर्स की पूर्व संध्या पर हर साल अजमेर शरीफ ख़्वाजा गरीब नवाज़ की बारगाह से आया संदल,गुलाब के साथ पहली चादर आला हज़रत के मजार शरीफ पर पेश की जाती है। अजमेर शरीफ़ दरगाह के गद्दीनशीन सैय्यद सुल्तान उल हसन चिश्ती रूहानी रस्म अदा कराने के लिए बरेली पहुंच चुके है।
मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि कल 9 सितंबर उर्स की पूर्व संध्या पर दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान(सुब्हानी मियां)),सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी(अहसन मियां),अजमेर शरीफ के गद्दीनाशीन सय्यद सुल्तान उल हसन चिश्ती व सय्यद आसिफ मियां गुस्ल के रस्म अदा कर संदल व गुलाब पेश करेंगे। इसके बाद चादर व फूल पेश किए जायेंगे। ये रूहानी महफिल उलेमाओं की मौजूदगी में अदा की जाएगी। जिसमें मुख्य रूप से मुफ्ती आकिल रज़वी,मुफ्ती सलीम नूरी,मुफ्ती सय्यद कफील हाशमी,मुफ्ती अय्यूब नूरी,मुफ्ती मोइनुद्दीन,मुफ्ती सय्यद शाकिर अली,कारी अब्दुरहमान क़ादरी,मौलाना डॉक्टर एजाज़ अंजुम,मुफ्ती जमील,मुफ्ती अफ़रोज़ आलम,उर्स प्रभारी राशिद अली खान आदि लोग शामिल रहेंगे।
नासिर कुरैशी
मीडिया प्रभारी
9897556434