बाराबंकी,(अबू शहमा अंसारी)। गांधीवादी चिंतक एवं गांधी जयंती समारोह ट्रस्ट के अध्यक्ष राजनाथ शर्मा ने समाजसेवी पाटेश्वरी प्रसाद,रंजन कुमार शर्मा और एंड्रयू गोरुंग के साथ मंगलवार को भारत सरकार के केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस मुलाकात में शर्मा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को 21 सितंबर से 05 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले शांति-अहिंसा पखवाड़ा में आमंत्रित किया।शर्मा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार कर बाराबंकी आने के लिए आश्वस्त किया है। इस दौरान शर्मा ने 1965 से अनवरत चलने वाले भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश का महासंघ बनाओ मुहिम के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने महासंघ से जुड़ी कई दुर्लभ दस्तावेजों और चित्रों को साझा किया तथा कई विभूतियों के विचारों पर प्रदर्शित पुस्तिका भेंट की। इस पर श्री गडकरी ने कहा कि लोहिया और दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को साझा करना बड़ा काम है। जिसे आप बखूबी निभा रहे हैं। इस दौरान श्री शर्मा ने गांधी जयंती समारोह ट्रस्ट के रचनात्मक कार्यों और सामाजिक गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया तथा गांधी दर्शन पर प्रकाशित स्मारिका भेंट की। श्री शर्मा ने जिले से जुड़ी कई समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि श्रावण मास और महाशिवरात्रि में रामनगर के महादेवा स्थित लोधेश्वर मंदिर तक पैदल चलकर आने वाले लाखों शिवभक्तों की सुविधानुसार बाराबंकी से महादेवा तक राष्ट्रीय राजमार्ग के बांयी ओर ‘स्थाई पैदल सहायक मार्ग’ बनाए जाने तथा कांवरियों के लिए स्थाई विश्राम स्थल, जलपान गृह व प्राथमिकी चिकित्सीय केन्द्र की सुविधा मुहैया कराए जाने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने नगर पालिका परिषद, बाराबंकी की वाल्मीकि नगर/पुलिस लाइन वार्ड में कई वर्षों से जर्जर व ध्वस्त पड़े रेलवे माल गोदाम रोड का निर्माण कराए जाने संबंधी पत्र सौंपा।
Related Articles
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 188 मामलों में 12 पत्रों पर त्वरित निस्तारण
बाराबंकी,(अबू शहमा अंसारी)सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में तहसील रामसनेहीघाट में किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हर फरियादियों की छोटी बड़ी समस्याओं को गम्भीरता से सुना जाए, और प्राथमिकता के आधार पर उनका निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी शिकायतों को गम्भीरता […]
बाराबंकी: एम्बूलेंस में महिला का कराया गया सुरक्षित प्रसव
अबू शहमा अंसारीमुबारकपुर/बाराबंकी।एक बार फिर एंबुलेंस में बच्चे ने लिया जन्म ग्राम मुबारकपुर निवासनी उषा देवी उम्र- 26 वर्ष पत्नी दयाराम को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई आनन फानन मे उनके घर वालों ने 102 कंट्रोल रूम फोन किया जिसके कुछ देर बाद यूपी 32 ई जी 0 882 एंबुलेंस उनके घर पहुंची और […]
दुनिया के तमाम इंसान एक मां-बाप की संतान है इस बात से इनकार करने वाला नास्तिक ही हो सकता है: मेराज़ अहमद क़मर
फतेहपुर,बाराबंकी (अबू शहमा अंसारी) दुनिया के तमाम इंसान एक मां-बाप की संतान है इस बात से इनकार करने वाला नास्तिक ही हो सकता है इसीलिए इस्लामिक धर्म ग्रंथ कुरान और हदीस मैं मानवता की सेवा के लिए जितना बल देकर आदेशित किया गया है वह अपनी मिसाल आप है बढ़ती हुई नफरत और गैर रवादारी […]