इंदौर। देशप्रेम के जज़्बे से मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला जेल में शहर अध्यक्ष सलीम शेख एवं पश्चिम क्षेत्र महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सना खान के नेतृत्व में ध्वजारोहण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम जेल अधीक्षक आलोक वाजपेयी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम पश्चात जेल स्टॉफ एवं संगठन के सभी सदस्यों को स्वल्पाहार भी कराया गया। ततपश्चात संगठन की टीम ने शहर के पूर्वी क्षेत्र से पश्चिमी क्षेत्र में संगठन की पब्लिक इमेज के अंतर्गत संगठन के बैनर तले खुली जीप में शहरवासियों को राष्ट्रभक्ति के गीतों के साथ बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित भी की। कार्यक्रम में संगठन मुख्य कार्यालय प्रभारी केशव शर्मा, शहर सचिव नरेंद्र जोशी, महिला शहर उपाध्यक्ष गीता बिल्लोरिया, पश्चिम क्षेत्र महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सना खान, सहसचिव तौसिफ शेख,मीडिया प्रभारी अनिल सेन, लीगल एडवाइजर एडवोकेट फेहमिदा खान, रीमा दूबे, फरीदा खान, समाजसेवी हुसैन सैफ़ी आदि ने देश के अमर शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया। कुल मिलाकर मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन ने शहर में माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
