इंदौर। पालदा क्षेत्र में जश्न-ए-आज़ादी की अलग ही धूम और उत्साह देखने को मिला। क्षेत्र की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान द ग्रीनग्रो पब्लिक स्कूल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के पर हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत झंडावंदन के उपरांत पालदा क्षेत्र में घोड़े-बग्घी के साथ तिरंगा यात्रा निकाली और स्वतंत्रता दिवस को समारोहपूर्वक मनाया। स्कूल संचालक मुशर्रफ खान सर ने बताया द ग्रीनग्रो पब्लिक स्कूल द्वारा निकाली तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं तिरंगे थामे हुए चल रही थी। क्षेत्र में तिरंगा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। भारत माता की जय की गूंज और देशप्रेम तरानों की धुन से पूरा क्षेत्र देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम से सराबोर हो गया।
