भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला आज गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया। जिसमें हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद उनकी टीम 20 ओवरो में 151 रन ही बना सकी। जिस लक्ष्य का पीछा वेस्टइंडीज की टीम ने आसानी से करके मुकाबला 2 विकेट से अपने नाम कर लिया। जिसके साथ ही सीरीज में उनकी बढ़त 2-0 की हो गई है। हार्दिक पांड्या की गलती टीम को बहुत ज्यादा भारी पड़ गई।
वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन बनाए। पूरन की इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। हेटमायर ने 22 गेंदों में 22 रन बनाए. कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 19 गेंदों में 21 रनों का योगदान दिया. काइल मेयर्स 15 रन बनाकर आउट हुए. उनकी इस पारी में 2 चौके और एक छक्का शामिल रहा। ब्रैंडन किंग, जेसन होल्डर और शेफर्ड जीरो पर आउट हुए। अंत में अकील हुसैन 16 रन बनाकर नाबाद रहे. जोसेफ ने नाबाद 10 रन बनाए। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने भारत से जीत छीन ली. टीम इंडिया ने 129 के स्कोर पर 8 विकेट गिरा दिए थे। लेकिन वह इन दो खिलाड़ियों को आउट नहीं कर सकी। इस तरह वह एक बार फिर जीता हुआ मैच हार गई।