गोरखपुर। गुलरिया थाना क्षेत्र के सरहरी चौकी अंतर्गत भभौर निवासी राम आज्ञा चौधरी का 25 वर्षी पुत्र नीरज चौधरी रमवापुर अपने बगीचे में फांसी लगाकर आत्महत्या किया घटनास्थल पर मुकामी पुलिस पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राम आज्ञा चौधरी के दो पुत्र पंकज चौधरी नीरज चौधरी में से नीरज छोटा लड़का था बड़ा पंकज अपने पत्नी दो बच्चों के साथ अलग रहता है नीरज की डेढ़ माह की एक पुत्री के साथ पत्नी अपने मायके कैथवलिया एक माह से रह रही थी बुधवार को रात्रि में नीरज मोहर्रम के जुलूस में सम्मिलित हुआ था आज बृहस्पतिवार को सुबह रमवापुर नीरज के बगीचे में उसकी लटकती लाश दिखाई दी सुबह दौड़ने वाले बच्चे देखकर अगल-बगल के गांव में फोन से सूचना देकर अवगत कराया भीड़ पहुंचने पर ग्राम वासियों ने रामाज्ञा चौधरी के सुपुत्र नीरज चौधरी के रूप में किया अब नीरज क्यों पेड़ पर लटक कर आत्महत्या की यह जांच का विषय है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि नीरज पेड़ पर लटक कर आत्महत्या किया या कुछ साजिश कर्ताओं ने हत्या कर पेड़ से लटका दिया यह जांच का विषय है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा बरहाल परिवार जनों का रोते-रोते बुरा हाल हो रहा है रामाज्ञा का कमासूत बेटा नीरज अब इस दुनिया में नहीं है पत्नी कैथवालिया से पहुंच चुकी है।
Related Articles
उलमा किराम ने जिला व पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा किया
गोरखपुर। शांति, उत्साह व सादगी के साथ ईद मिलादुन्नबी पर्व के समापन पर शहर के उलमा किराम ने जिला व पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा किया है। बताते चलें कि रविवार की सुबह से देर रात तक जुलूस-ए-मोहम्मदी निकला। जुलूस-ए-मोहम्मदी निकलवाने में प्रशासन ने महती भूमिका अदा की। शुक्रिया अदा करने वालों में मुफ़्ती अख्तर […]
अल्लाह की हम्द में बीता 28वां रोज़ा, ईद का बाजार शबाब पर
चांद का दीदार होने पर 2 या 3 मई को ईद गोरखपुर। शनिवार को 28वां रोज़ा अल्लाह की हम्दो सना में बीता। शबे कद्र की अंतिम ताक रात में बंदों ने जमकर इबादत व तिलावत की। मस्जिदों में एतिकाफ का सिलसिला जारी है। रविवार 1 मई को 29वां रोज़ा पूरा करके ईद का चांद देखा […]
शाहरुख़ ने खेलकूद प्रतियोगिता में जीता प्रथम पुरस्कार
गोरखपुर। गोरखपुर पब्लिक स्कूल रानीबाग, बड़गो में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। उद्घाटन पूर्व मेयर अंजू चौधरी ने किया। कई प्रकार के खेलों का आयोजन हुआ। 100 मीटर, 200 मीटर, रिले, लांग जम्प में कक्षा आठ के छात्र शाहरुख़ अली ओवर आल प्रथम स्थान पर रहे। द्वितीय पर आदर्श और तृतीय पर आर्यन रहे। […]

