गोरखपुर। गुलरिया थाना क्षेत्र के सरहरी चौकी अंतर्गत भभौर निवासी राम आज्ञा चौधरी का 25 वर्षी पुत्र नीरज चौधरी रमवापुर अपने बगीचे में फांसी लगाकर आत्महत्या किया घटनास्थल पर मुकामी पुलिस पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राम आज्ञा चौधरी के दो पुत्र पंकज चौधरी नीरज चौधरी में से नीरज छोटा लड़का था बड़ा पंकज अपने पत्नी दो बच्चों के साथ अलग रहता है नीरज की डेढ़ माह की एक पुत्री के साथ पत्नी अपने मायके कैथवलिया एक माह से रह रही थी बुधवार को रात्रि में नीरज मोहर्रम के जुलूस में सम्मिलित हुआ था आज बृहस्पतिवार को सुबह रमवापुर नीरज के बगीचे में उसकी लटकती लाश दिखाई दी सुबह दौड़ने वाले बच्चे देखकर अगल-बगल के गांव में फोन से सूचना देकर अवगत कराया भीड़ पहुंचने पर ग्राम वासियों ने रामाज्ञा चौधरी के सुपुत्र नीरज चौधरी के रूप में किया अब नीरज क्यों पेड़ पर लटक कर आत्महत्या की यह जांच का विषय है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि नीरज पेड़ पर लटक कर आत्महत्या किया या कुछ साजिश कर्ताओं ने हत्या कर पेड़ से लटका दिया यह जांच का विषय है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा बरहाल परिवार जनों का रोते-रोते बुरा हाल हो रहा है रामाज्ञा का कमासूत बेटा नीरज अब इस दुनिया में नहीं है पत्नी कैथवालिया से पहुंच चुकी है।
Related Articles
पुरस्कार वितरण व जलसा 27 को
गोरखपुर। तहरीक पासबाने अहले सुन्नत रसूलपुर द्वारा संचालित मकतब इस्लामी तालीमात का चौथा सालाना जलसा रविवार 27 मार्च को रसूलपुर जामा मस्जिद के निकट होगा। यह जानकारी मो. साकिब खान ने दी है। उन्होंने बताया कि जलसे में मकतब के बच्चे तिलावत, अज़ान, नात, तकरीर, सवाल-जवाब व दुआ आदि की प्रस्तुति देंगे। बेहतरीन परिणाम लाने […]
भूल कर कुछ खा लेने से रोज़ा नहीं टूटता: उलमा-ए-किराम
गोरखपुर। उलमा-ए-अहले सुन्नत द्वारा जारी रमज़ान हेल्प लाइन नंबरों पर गुरुवार को सवाल-जवाब का सिलसिला जारी रहा। लोगों ने नमाज़, रोज़ा, जकात, फित्रा आदि के बारे में सवाल किए। उलमा-ए-किराम ने क़ुरआन व हदीस की रोशनी में जवाब दिया। सवाल : रोजे की हालत में टूथपेस्ट करना कैसा? (ताहिर रज़ा, तिवारीपुर) जवाब : रोजे की […]
शहर में गूंजा “या नबी सलाम अलैका” का तराना
गोरखपुर। पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के यौमे विलादत (जन्मदिवस) की खुशी ईद मिलादुन्नबी त्योहार के रूप में रविवार को मोहब्बत, अकीदत व एहतराम के साथ मनाई गई। ईद मिलादुन्नबी के पुरकैफ माहौल में घर, मस्जिद, मदरसा व दरगाहों में ‘जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी’ की महफिल सजी। क़ुरआन शरीफ की तिलावत हुई। दरूदो-सलाम का नज़राना […]

