गोरखपुर। गुलरिया थाना क्षेत्र के सरहरी चौकी अंतर्गत भभौर निवासी राम आज्ञा चौधरी का 25 वर्षी पुत्र नीरज चौधरी रमवापुर अपने बगीचे में फांसी लगाकर आत्महत्या किया घटनास्थल पर मुकामी पुलिस पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राम आज्ञा चौधरी के दो पुत्र पंकज चौधरी नीरज चौधरी में से नीरज छोटा लड़का था बड़ा पंकज अपने पत्नी दो बच्चों के साथ अलग रहता है नीरज की डेढ़ माह की एक पुत्री के साथ पत्नी अपने मायके कैथवलिया एक माह से रह रही थी बुधवार को रात्रि में नीरज मोहर्रम के जुलूस में सम्मिलित हुआ था आज बृहस्पतिवार को सुबह रमवापुर नीरज के बगीचे में उसकी लटकती लाश दिखाई दी सुबह दौड़ने वाले बच्चे देखकर अगल-बगल के गांव में फोन से सूचना देकर अवगत कराया भीड़ पहुंचने पर ग्राम वासियों ने रामाज्ञा चौधरी के सुपुत्र नीरज चौधरी के रूप में किया अब नीरज क्यों पेड़ पर लटक कर आत्महत्या की यह जांच का विषय है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि नीरज पेड़ पर लटक कर आत्महत्या किया या कुछ साजिश कर्ताओं ने हत्या कर पेड़ से लटका दिया यह जांच का विषय है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा बरहाल परिवार जनों का रोते-रोते बुरा हाल हो रहा है रामाज्ञा का कमासूत बेटा नीरज अब इस दुनिया में नहीं है पत्नी कैथवालिया से पहुंच चुकी है।
Related Articles
माह-ए-रमज़ान में रोज़ेदार सीखेंगे दीन की बातें! मस्जिदों में चलेगा विशेष दर्स
गोरखपुर। माह-ए-रमज़ान के तीस दिन शहर की कई मस्जिदों में रमज़ान का विशेष दर्स दिया जाएगा। जिसमें नमाज़, रोज़ा, जकात, हज, एतिकाफ, शबे कद्र, सदका खैरात आदि के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। माह-ए-रमज़ान में पड़ने वाली मुकद्दस तारीख़ों जैसे यौमे बद्र, फतह मक्का, हज़रत अली की शहादत का ज़िक्र किया जाएगा। वहीं हज़रत […]
गगहा ईट भट्टे पर हुई डकैती में शामिल ₹25000 इनामी बदमाश छोटक पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
गोरखपुर: हमारी आवाज़(इम्तियाज़ मंसूरी) 6 फरनरी। गगहा थाना क्षेत्र के सकरी ग्राम ईट भट्टी पर 11 नवंबर की रात्रि को बदमाशों ने धावा बोलकर भट्टे पर मौजूद मजदूर और उनके परिवारों को बंधक बनाकर लूटपाट डकैती व छेड़खानी की घटना हुई थी। पुलिस ने इस संबंध में 6 बदमाशों को गिरफ्तार करके पहले जेल भेज […]
दीर्घायु चिकित्सालय का फीता काटकर किया गया उद्घाटन
गोरखपुर में आज दीर्घायु चिकित्सालय नेचुरोपैथी योग हॉलिस्टिक मेडिसिन व स्पाइनल केयर नौसड बनारस रोड पर स्थित दिनांक 4 अगस्त 2021 को राइज एंड साइन सोसाइटी एवं उनवल के चेयरमैन उमा शंकर निषाद द्वारा फीता काटकर किया गया उद्घाटन इस दौरान दीर्घायु चिकित्सालय के डायरेक्टर डॉ० प्रमोद कुमार मद्धेशिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण से […]

