उoप्रo मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मुंशी / मौलवी (सेकेण्डरी), आलिम ( सीनियर सेकेण्डरी), कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2023 प्रदेश के 539 परीक्षा केन्द्रों पर सकुशल, नकलविहीन, पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण रूप से सम्पन्न हुई थी । मुख्यालय स्तर पर समस्त परीक्षा केन्दों की वेबकास्टिंग भी करायी गयी। परीक्षा वर्ष-2023 में कुल 1,69,796 परीक्षार्थी सम्मिलित हुये जिसमें से 1,09,527 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये । उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 54,481 छात्र ( 98.54 प्रतिशत ) एवं 55046 ( 87.22 प्रतिशत) छात्रायें है। इस प्रकार कुल 84.48 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये ।
मुंशी / मौलवी परीक्षा में कुल 101182 छात्र सम्मिलित थे जिसमें 70687 हुए, जिसका प्रतिशत 79.21 प्रतिशत है। आलिम परीक्षा में 29496 के सापेक्ष उत्तीर्ण 23888 उत्तीर्ण हुए जो 88.58 प्रतिशत है। कामिल में 8120 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसके सापेक्ष 7513 उत्तीर्ण हुए जिनका प्रतिशत 91.2 है। फाजिल में 4420 छात्र-छात्रायें सम्मिलित हुए जिसमें 4129 उत्तीर्ण हुए, जो 95.31 प्रतिशत है।
इन बच्चों ने किया टाप
मुंशी / मौलवी (सेकेण्डरी अरबी / फारसी) परीक्षा में श्री मोहम्मद नाजिल मदरसा तालीमुल जदीद नूरखानपुर, भदोही ने प्रदेश में प्रथम, श्री मोहम्मद मोईन, मदरसा जामिया जिकरा जनपद सीतापुर ने द्वितीय एवं श्री मोहम्मद इरफान, मदरसा जामिया जिकरा जनपद सीतापुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
आलिम (सीनियर सेकेण्डरी अरबी / फारसी) परीक्षा में सुश्री चॉदनी बानों, मदरसा उस्मान अहमद पब्लिक स्कूल ज नपद फर्रुखाबाद ने प्रथम, सुश्री सादिया फातिमा, मदरसा अल्लामा फजले हक खैराबादी मेमोरियल खैराबाद जनपद सीतापुर ने द्वितीय एवं श्री मोहम्मद उजैर मदरसा अल्लामा फजले हक खैराबादी मेमोरियल खैराबाद जनपद सीतापुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
कामिल परीक्षा में सुश्री रुकैय्या बेबी, मदरसा मजहरूल उलूम जनपद वाराणसी ने प्रथम, सुश्री हादिया खातून, मदरसा जामिया जिकरा निस्वां जनपद सीतापुर ने द्वितीय एवं श्री मोहम्मद हुसैल, मदरसा दर्सगाह आलिया इस्लामिया शरीफ नगर जनपद मुरादाबाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
फाजिल परीक्षा में सुश्री फरहा नाज, मदरसा सिद्दीकिया निस्वां स्कूल जनपद कानपुर नगर ने प्रथम, सुश्री वारिशा नाज, मदरसा सिद्दीकिया निस्वां स्कूल जनपद कानपुर नगर ने द्वितीय एवं श्री वसीम अहमद, मदरसा दारूल हुदा युसूफपुर जनपद सिद्वार्थनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
सभी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को हार्दिक शुभकामनायें देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।
मदरसा बोर्ड 2023 परीक्षा में पास सभी स्टूडेंट्स को दिली मुबारकबाद, अब और अधिक मेहनत की जरूरत है जिससे आप सभी आगे अपनी पढ़ाई पूरी करके घर परिवार समाज और देश का नाम रौशन करें।
अल्लाह ताला आप सभी को दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की अता फरमाए।
आमीन
वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मैं कामना करता हूँ। उनसे यह भी अपेक्षा करता हूँ कि वह अपनी आगे की पढ़ाई निरन्तर जारी रखते हुए आगे भी बेहतर परिणाम हासिल करते हुए अपने परिवार, माता-पिता, अपने शिक्षकों, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करें।
Very very congratulations🎉🎉🎉🎉👏 all students…