- प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित
बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद में युवा मंथन मॉडल G-20 का आयोजन किया गया, जो युवाओं को सार्वजनिक भाषण कूटनीति और रणनीति को उत्कृष्टता प्रदान करने की पटल है। शिखर सम्मेलन में G-20 देशों के नेताओं के रूप में G- 20 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की। “वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर आधारित G-20 इस सम्मेलन का विषय था : “शांति स्थापना और सुलह: युद्ध रहित युग की शुरुआत”। प्रतिभागियों ने G-20 देश के बीच ज्ञान साझा करने के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या डॉक्टर सीमा सिंह ने कहा कि इससे छात्र-छात्राओं में राजनीति, लोकतंत्र और विश्व व्यवस्था के प्रति समझ और जागरूकता बढ़ेगी। प्रोफेसर सर्वेश कुमार मिश्रा ने कहा कि एक टिकाऊ और समावेशी दुनिया इसी प्रकार विचारों की साझा करने से बनेगी । अलसैफ ,जीशान और राजीय तथा सरफराज को क्रमश: प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ० मुन्तजिर कायमी न् किया था तथा कार्यक्रम प्रभारी डॉ० प्रार्थना सिंह थी ।
कार्यक्रम में डॉ० रवीश कुमार सिंह, प्रो० ज्योति शाह, डॉ० राजेश सोनकर, डॉ० ज़ेबा खान, डॉ० सना परवीन अंसारी तथा डॉ० रवींद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।