बहराइच

बाराबंकी: जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस तहसील रामनगर में सुनी फरियादियों की शिकायतें, त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिये निर्देश

बाराबंकी!(अबू शहमा अंसारी)। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने तहसील रामनगर के तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण कराने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप जो समय सीमा समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्धारित की गई है, उसी के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि निस्तारण के साथ-साथ लाभार्थी को संतुष्टि भी मिलनी चाहिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 138 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए जिसमें मौके पर 06 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया। राजस्व विभाग से संबंधित 55 प्रार्थना पत्र, पुलिस विभाग से संबंधित 21 प्रार्थना पत्र, विकास विभाग से संबंधित 29 प्रार्थना पत्र, पूर्ति निरीक्षक विभाग से संबंधित 13 प्रार्थना पत्र, विद्युत विभाग से संबंधित 4 प्रार्थना पत्र, प्रोबेशन विभाग से सम्बन्धित 04 प्रार्थना पत्र, कृषि विभाग से संबंधित 2 प्रार्थना पत्र, वन विभाग से सम्बन्धित 01 प्रार्थना पत्र अन्य विभाग से संबंधित 9 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। तहसील रामनगर में सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी रामनगर, जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में जन सामान्य से संवाद स्थापित कर उनकी शिकायतों/ समस्याओं के निस्तारण के उपरान्त महिला समूहों को मिलेट्स फसलों (कोदो/रागी) के निःशुल्क बीजों के किट का वितरण किया गया।
समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी रामनगर, क्षेत्राधिकारी पुलिस, परियोजना निदेशक , जिला विकास अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, प्रभागीय वन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार सिरौलीगौसपुर, जिला सूचना अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *