ये विडियो किसी नदी या तालाब का नही है बल्कि सुल्तानपुर के विवेक नगर मोहल्ले का है जहा भारी बारिश के बाद मोहल्ले में हुई जलभराव की स्थिति। कई जगह सड़कें धँस गई हैं।
सुल्तानपुर। कल शाम हुई भारी बारिश के बाद शहर में जलभराव की स्थिति है लगता है जैसे कोई नदी या तालाब है। दरियापुर, विवेकनगर,निरालानगर, शास्त्रीनगर,पुलिस लाइन जैसे कई स्थानों पर जलभराव होने से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं हाल ही में शहर के चौड़ीकरण किये गए मार्ग की स्थिति भी बदहाल होने लगी है। गोलाघाट व बसअड्डे की सड़कें कई जगह से धंस व बह गई हैं। जिससे आवागमन में समस्या उत्पन्न होने लगी है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 6 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा ऐसे में अभी नगरवासियों को कितनी समस्याएं उठानी होंगी यह तो समय ही बताएगा।