गोरखपुर

विश्व योग दिवस पर योगगुरु डा० जयंत नाथ एवं डा० मुस्ताक अली सम्मानित, कहा करो योग रहो निरोग

  • डा.अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस क्लब व विश्व शांति मिशन के संयुक्त तत्वाधान में योग, योग पर व्याख्यान व सम्मान का हुआ कार्यक्रम

गोरखपुर 21जून, विश्व योग दिवस के अवसर पर डा अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस क्लब व् विश्व शांति मिशन के संयुक्त तत्वधान में हुआ योग पर व्याख्यान व् सम्मान का आयोजन सिविल लाइन स्थित डॉ अशोक श्रीवास्तव सभागार में प्रातः प्रथम सत्र में योगासन एवं ध्यान प्रशिक्षण तथा दोपहर 12:00 से द्वीतीय सत्र में योग पर व्याख्यान एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नाथ योग नेचुरोपैथी सेंटर के डॉक्टर जयंत नाथ योगाचार्य एवं सुप्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर मुस्ताक अली को सम्मानित किया गया।
प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि श्री दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव बाबूजी थे एवं द्वितीय सत्र सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर मुस्ताक अली एवं विशिष्ट अतिथि योगाचार्य डॉक्टर जयंत नाथ थे। इस अवसर पर विभिन्न लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया।
विश्व शांति मिशन के अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव उर्फ अरुण ब्रह्मचारी ने योग की महत्ता को बताते हुए कहा कि आज योग के संबंध में लोगों में भ्रम पैदा हो गया है योग का मतलब सिर्फ आसन ही नहीं बल्कि आत्मा से परमात्मा को जोड़ने की संपूर्ण क्रिया को योग कहते हैं, डॉक्टर जयंत नाथ ने कहा कि योग से मनुष्य परम शांति को प्राप्त होता है, डॉक्टर मुस्ताक अली ने योग से हृदय रोग एवं अन्य बीमारियों में लाभ के संबंध में बताया, डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस क्लब के संयोजक व् सामाजिक कार्यकर्ता मंजीत कुमार श्रीवास्तव (सप्पु बाबु) ने कहा कि योग को प्रतिदिन अपनी दिनचर्या में शामिल कर लिया जाना चाहिए जिससे पूरी जिंदगी निरोग रहा सके। सफल संचालन ई रंजीत श्रीवास्तव ने एवं अध्यक्षता डॉ संजीत कुमार ने किया ।
इस अवसर पर अनिल मिश्रा,मनीष चंद, कृष्ण कांत चौधरी,सुनील कुमार ,अरुण कुमार,नगीना लाल प्रजापति, मानवेंद्र प्रजापति, अत्ताउल्लाह शाही, इमामुद्दीन अंसारी, हाजी मकबूल अहमद, आदि तमाम लोग उपस्थित थे।

ई रंजीत कुमार

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *