बाराबंकी शैक्षिक संस्थानों से

बाराबंकी: अम्बिका स्कूल ऑफ एजुकेशन परीक्षा परिणाम में फिर अव्वल

अबू शहमा अंसारी
बाराबंकी / आज सीबीएसई बोर्ड ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया । अंबिका स्कूल ऑफ एजुकेशन,दलसराय ,रानीबाजार,रामनगर का परीक्षा परिणाम शत-शत रहा । जहां एक तरफ इंतजार के बाद छात्र छात्राओं के परीक्षा परिणाम घोषित हुए, वहीं छात्र छात्राओं में खुशी का माहौल भी देखने को मिला । इंटरमीडिएट में आयुष श्रीवास्तव ने 95.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, साक्षी सिंह ने 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान और तुषार शुक्ला ने 89. 9% प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया । वहीं हाई स्कूल के परीक्षा परिणामों में आकर्ष अग्रवाल ने 95.4 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया ,तो अथर्व श्रीवास्तव ने 89. 4 अंक पाकर द्वितीय स्थान तो अभय कुमार ने 88.8 अंक पाकर तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या मनीषा सिंह ने सभी छात्र छात्राओं का मुंह मीठा कराया और शुभकामनाएं दी । अंबिका स्कूल के चेयरमैन अजय सिंह ने शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए स्कूल प्रशासन और छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी और छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की । गीतिका सिंह, औशाफ अली, अमित सिंह अनुराग सिंह, श्रेया सिंह,सुखराम आदि अध्यापक एवं अध्यापिका उपस्थित रहे ।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *