बाराबंकी!(अबू शहमा अंसारी) जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक जिलाधिकारी बाराबंकी द्वारा नामित परियोजना निदेशक बाराबंकी मनीष कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। जिला बाराबंकी के लगभग सभी जिला स्तरीय अधिकारी जो उक्त समिति के पदेन सदस्य नामित किये गये है, उपस्थित रहे। इस जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की सचिव श्रीमती ज्योति सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों को परिषद के गठन के उद्देश्य एवं कार्यों से अवगत कराया गया।
परियोजना निदेशक बाराबंकी द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों से पर्यटन एवं संस्कृति के सम्बन्ध में अपने- अपने विचारों से अवगत कराने के निर्देश दिए गए। जिससे भविष्य में पर्यटन एवं संस्कृति की योजनाओं को प्रचारित प्रसारित करने एवं उनके उत्थान की कार्ययोजना तैयार की जा सके।
बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
