गोरखपुर। नौज़वान कमेटी की ओर से सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफ़रा बाज़ार के मैदान में शनिवार 15 अक्टूबर को रात 8 बजे से मोहसिन-ए-इंसानियत सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी सेमिनार संयोजक हाफिज रहमत अली निजामी ने दी है। सेमिनार में मुफ़्ती-ए-शहर अख़्तर हुसैन, नायब काजी मुफ़्ती मो. अज़हर शम्सी, मौलाना जहांगीर अहमद अजीजी आदि की तकरीर होगी। नात-ए-पाक कैसर आजमी, हाफिज आरिफ, हाफिज महमूद रज़ा, हाफिज रहमत अली पेश करेंगे। विभिन्न विषयों पर शोध पत्र मौलाना शेर मोहम्मद अमजदी, मौलाना फैयाज अहमद निज़ामी, कारी मोहम्मद अनस रज़वी प्रस्तुत करेंगे। शिक्षक कारी शरफुद्दीन कादरी व हाफिज रजी अहमद बरकाती को दीनी शिक्षा में अहम योगदान पर सब्जपोश अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
