लखनऊ: 7 फरवरी| यूपी में स्कूल खोले जाने को लेकर बेशिक शिक्षा विभाग ने अब निर्देश जारी कर दिये है|
- स्कूलो।में 50 फीसदी बच्चे ही बुलाएंगे
- अभिभावकों से लिया जाएगा सहमति पत्र बच्चों में लक्षण दिखने में नही भेजेंगे स्कूल बच्चों को
- कक्षा के हिसाब से 1 व 5 के बच्चे सोमवार और गुरुवार को
- क्लास 2 व 4 के मंगलवार व शुक्रवार को
- क्लास 3 बुधवार व शनिवार
- तो वही क्लास 6 गुरुवार सोमवार को रहेंगे क्लास में
- अलग अलग दिन बुलाने के लिए दिन तय किये गए
- स्कूल।में।किसी बच्चे पर लक्षण दिखने पर तत्काल नजदीक के अस्पताल में।सूचना देगा स्कूल