किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब के नेताओं के फेसबुक और ट्विटर अकाउंट बंद होने शुरू हो गए है। इसके चलते संगठन के नेताओं को अपनी आवाज उठाने में अब मुश्किल आने लग गई है। किसानों ने सीधा आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया कंपनियां और सरकार किसानों को अपनी आवाज उठाने के संवैधानिक अधिकार को छीन रही है, जो कि लोकतंत्र का अपमान है। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि फेसबुक ने उनका अकाउंट तीसरी बार बंद कर दिया है। जबकि ट्विटर पर भी उनका अकाउंट दूसरी बार बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि वह किसानों के हकों की आवाज को जन जन तक पहुंचाने और अपनी गतिविधियों की सूचनाएं जन जन तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया के इन अकाउंट का उपयोग कर रहे थे। इसी तरह उनके संगठन के आधे दर्जन के करीब अन्य सदस्यों के अकाउंट भी बंद कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से बार-बार अकाउंट तैयार किए जाते हैं। सुनियोजित राजनीति के तहत बार-बार इन्हें बंद कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि संगठन ने इस संबंध में भारत सरकार और सोशल मीडिया कंपनियों को भी पत्र भेजे हैं। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में हर एक व्यक्ति को अपनी आवाज उठाने का अधिकार है। परंतु उनकी आवाज को संविधान के उलट दबाने की कोशिश की जा रही हैं, जिस को सहन नहीं किया जाएगा।
Related Articles
पंजाब के फगवाड़ा गाँव मे भाजपाईयो की नो इंटरी
फगवाङा: हमारी आवाज़ / ३० दिसंबर (संवाददाता) सेंट्रल के तीन कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के बीच, पंजाब के पहारा गांव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं का पहले से ही विरोध है। लेकिन अब ‘नो एंट्री’ के बैनर उनके लिए दिखने लगे हैं। चक प्रेमा गाँव के बाहर आज भी […]
आईएसआई के लिए काम करने के आरोप में वायु सेना कर्मचारी राम सिंह गिरफ्तार
लुधियाना: हमारी आवाज़, 31Dec// पंजाब के लुधियाना के सुधार इलाके में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने के आरोप में हलवारा वायु सेना के एक कर्मचारी राम सिंह को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी न्युज़ एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर दी| राम सिंह लुधियाना के हलवारा एयर फोर्स स्टेशन में डीजल […]
मजहर आलम बने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी उर्दू विभाग अमृतसर के मैनेजमेंट कमेटी मेंबर
जालंधर: 29 अक्टूबर (प्रेस नोट)गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर के वाइस चांसलर ने पत्रकार मजहर आलम को उनकी उर्दू खिदमात की वजह से गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी उर्दू विभाग का मैनेजमेंट कमिटी का मेंबर बनाया है।उल्लेखनीय है कि मजहर आलम काफी सालों से उर्दू पत्रकारिता को अंजाम दे रहे हैं। उनकी उर्दू खिदमत को देखते […]