अगर आप पर आज़माईश का समय चल रहा हो और आप सख़्त इम्तिहान से गुज़र रहे हों तो इं शा अल्लाह! आप इम्तिहान में कामयाब भी होंगे और आज़माईश से छुटकारा भी पाएंगे
आसान तरीक़ा: अपने आक़ा व मौला, रहमते आ़लम, हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहो अ़लैहे वसल्लम की मोहब्बत में डूबकर सोम व सलात की पाबंदी के साथ बस दिल खोलकर ख़ुदा की राह में अपनी दौलत को लुटाते रहें। यह एक शानदार रास्ता है। न जाने किस ग़रीब की दुआएं आपको लग जाए और आपका बेड़ा पार हो जाए
नोट: अपनी मेहनत की जायज़ व हलाल कमाई वहीं लगाएं जहां आपका पुरा पैसा ख़ुदा की राह में लगाया जाता हो। इं शा अल्लाह! हुज़ूर सल्लल्लाहो अ़लैहे वसल्लम की पैदाइश के मुबारक मौक़े पर ग़ौसे आज़म फाउंडेशन अस्पतालों में मरीज़ों को, फुटपाथों/ रेलवे स्टेशन/ बस स्टैंड आदि पर रहने वाले ग़रीबों को और आ़शिक़ाने रसूल को सेब और केला तक़सीम करने का इरादा बना रहा है। अगर सदस्यों और सहयोगियों ने मदद किया तो यह नेक काम भी किया जाएगा। ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के पास जिस किसी का भी फंड जिस काम के लिए जमा होता है उस फंड को मोकम्मल उसी काम में लगा दिया जाता है। बचाया नहीं जाता है। उम्मीद है कि मीलाद से मोहब्बत करने वाले आशिक़ाने रसूल इस बार भी ग़ौसे आज़म फाउंडेशन की मदद ज़रूर करेंगे ताकि फलों को बांटा जा सके
मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी
चेयरमैन: ग़ौसे आज़म फाउंडेशन, 9314049187