सांडी/गोरखपुर। रिश्तेदार को पैसा दे देने जा रहे बाइक सवार से अज्ञात तीन बदमाशों ने पन्द्रह हजाररुपए छीन लिए पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है हरपालपुर थाना क्षेत्र के इकनौरागांव निवासीलल्ला पुत्र नरेंद्र अपनी रिश्तेदारी सुरसा थाना क्षेत्र के सिमरा चौराहानिवासी वीर सिंह को 15 हजार रुपए देने जा रहा था कभी सांडी थाना क्षेत्र के बघौली सांडी मार्ग पर कुशवाहा ईट भट्ठा के पास अज्ञात तीन बदमाशों ने मारपीट करते हुए उसके पास से 15 हजार रुपएछीन लिएघटना के बाद पीड़ित में मामले की तहरीर थाने पर दी इसके बाद पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
Related Articles
उनवल चौकी इंचार्ज की तत्परता व सूझ बूझ से बड़ी घटना टली
खजनी थाना क्षेत्र में बीती रात लगभग 12.30 बजे राहगीर की सूचना पर चौकी इंचार्ज उनवल शैलेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में राजेश्वर यादव,का. रविन्द्र यादव का.ऋषिकेश ओझा,का.रविन्द्र वर्मा, का.इम्तियाज अहमद,की सूझ बूझ से बहुत बड़ा घटना घटित होने से बचा लिया,कुछ अराजक तत्व एक लड़की को अगवा करके उसके साथ दुराचार करने की नियत […]
लुटेरे दरोगा ने पुरानी बस्ती थाने को बनाया था कंट्रोल रूम
बस्ती: हमारी आवाज़ (इम्तियाज़ मंसूरी) 23जनवरी लुटेरे दरोगा धर्मेन्द्र यादव की करतूत और उसकी आमद-रवानगी पर बराबर नजर रखी जाती तो शायद बस्ती पुलिस के साथ ही पूरे पुलिस महकमे को शर्मसार नहीं होना पड़ता। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और साथी कर्मचारियों की लापरवाही का फायदा सरगना लुटेरे दरोगा धर्मेन्द्र और उसके दोनों सहयोगी सिपाही संतोष […]
हम सब अल्लाह के बंदे हैं: मौलाना अली अहमद
रहमतनगर में तीन रोजा उर्स-ए-पाक का दूसरा दिन गोरखपुर। रहमतनगर स्थित दरगाह पर हज़रत मोहम्मद अली बहादुर शाह अलैहिर्रहमां के 105वें तीन रोजा उर्स-ए-पाक के दूसरे दिन सरकारी चादर पेश की गई। सोमवार भोर में मजार शरीफ का गुस्ल व गुलपोशी की गई। इसके बाद क़ुरआन ख़्वानी व फातिहा ख़्वानी हुई। बहादुरिया जामा मस्जिद के […]