गाजियाबाद

छेड़छाड़ का केस वापस न लेने पर पीड़िता के भाई को हिरासत में रखने का आरोप

गाजियाबाद
मोदीनगर। एमकॉम की छात्रा पर छेड़छाड़ की रिपोर्ट वापस नहीं लेने पर दबाव बनाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि निवाड़ी पुलिस ने छेड़छाड़ की रिपोर्ट वापस न लेने पर छात्रा के भाई को अवैध हिरासत में रखा। आरोप है कि छात्रा को चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी दी जा रही है। इसके चलते छात्रा कई माह से कॉलेज नहीं आ रही है।
मेरठ थानाक्षेत्र जानी के एक गांव निवासी युवती मोदीगनर के एक कॉलेज में एमकॉम की छात्रा है। गौरतलब है कि 24 मई को अपनी मां के साथ छात्रा मोदीनगर गई थी। इसी बीच सेना मे तैनात एक युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर छात्रा से छेड़छाड़ की थी। पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर पतला निवासी एक युवक व दो अज्ञात के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज की थी। आरोप है कि रिपोर्ट वापस न लेने पर आरोपी छात्रा को चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी दे रहे हैं। तेजाब डालने की धमकी के कारण छात्रा ने अपने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है। आरोप है कि बुधवार सुबह करीब चार बजेे निवाड़ी थाने में तैनात एक दरोगा छात्रा के भाई को जबरन घर से उठा लाया। आरोप है कि दरोगा मामले मेें समझौते का दबाव बना रहा है। रिपोर्ट वापस न लेने पर छात्रा के भाई को जेल भेजने की धमकी दे रहा है। एसएसपी को पत्र लिखकर छात्रा ने गुहार लगाई। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पूछताछ के लिए युवक को बुलाया गया था, बाद में उसे छोड़ दिया गया। रिपोर्ट वापस लेने के दबाव का कोई मामला नहीं है, आरोप निराधार है।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *