कानपुर: हिंदुस्तान के पहले मुबल्लिग सय्यदुस्सादात हुज़ूर सय्यदना बदी उद्दीन अहमद जिंदा शाह मदार हसनी हुसैनी मकनपुरी रजी. अल्लाहु अन्ह के सिलसिले के बड़े अज़ीम बुज़ुर्ग
कुतबे आलम हुज़ूर सय्यदना अबुल वक़ार सय्यद मुहम्मद कल्बे अली हसनी हुसैनी मदारी मकनपुरी रजी. अल्लाहु अन्ह वा
हुज़ूर अमीरूल औलिया मंज़र ए अबुल वक़ार हजरत सैय्यद मंज़र अली मदारी र. अ. का उर्स मुबारक 22, 23 सितंबर 2022 को मकनपुर शरीफ कानपुर नगर यूपी में मनाया जा रहा है। सज्जादानशीन एवं विश्व मानवाधिकार परिषद संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ हज़रत रैइसुज़मा साहब ने बताया कि उर्स मुबारक के मौके पर हिंदुस्तान के मशहूर व मारूफ उल्मा ए किराम व शोरा ए किराम तशरीफ ला रहे हैं,
जिसमे संडीला से तमाम आशिक़ान मदार उल आलमीन चादर पोशी और गुल पोशी के लिए मकनपुर शरीफ हाज़िरी के लिए पहुचेंगे।