खेल गोरखपुर

गोरखपुर के विश्व स्तरीय खिलाड़ी दिव्यम शाही का भव्य स्वागत….

गोरखपुर विश्व वालीबाल चैंपियन शिप मे भाग लेकर तेहरान से लौटे गोरखपुर के वालीबाल खिलाड़ी दिव्यम शाही का उनके गाँव नेवादा पहुँच कर भाजपा नेता मायाशंकर शुक्ल द्वारा भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर संजय शाही,रंजन शाही,मनोज शाही,डॉक्टर रवी शाही,रामकुमार शाही,राहुल शाही,प्रिंस शाही,राजू शाही,रमेश शाही,मुन्नू शाही,अंकुर शाही आदि उपस्थित रहे।