खेल राजस्थान

राजस्थान लाॅयर्स गोल्फ टूर्नामेंट में मोहम्मद शमीम रहे विजेता

जयपुर: 12 सितंबर, हमारी आवाज़ (युनीवार्ता) राजस्थान लॉयर्स गोल्फ टूर्नामेंट में अधिवक्ता मोहम्मद शमीम विजेता रहे।रामबाग गोल्फ क्लब पर आयोजित इस टूर्नामेंट में सीनियर अधिवक्ता आर के माथुर एवं मनीष कुमावत एडवोकेट उपविजेता,लांगेस्ट ड्राइव के विजेता अधिवक्ता संदीप माथुर एवं नियरेस्ट टी पिन के विजेता अधिवक्ता सुनील मल्होत्रा रहे हैं।