विचित्र प्रेग्नेंसी का 8वां महीना, फिर भी लगाई सबसे तेज दौड़ 16/07/2023Hindi@HamariaawazComment(0) डेली मेल में छपी खबर के मुताबिक अमेरिका में रहने वाली 34 साल की एलीशिया मौनटैनो प्रेग्नेंसी के आठवें महीने में हैं। लेकिन फिर भी रेस को लेकर उनका जोश और जीतने का जज्बा इतना ज्यादा था कि उन्हें अपनी प्रेगनेंसी को इस बीच नहीं आने दिया।