खजनी थाना के उनवल चौकी अंतर्गत नगर पंचायत उनवल वार्ड 7 भटौलिया में पोखरे में डूबने से युवक की मौत हो गई।मौके पर क्षेत्राधिकारी खजनी अनिल कुमार सिंह, इंस्पेक्टर इकरार अहमद, चौकी इंचार्ज उनवल दिनेश कुमार पांडे, मय फोर्स के साथ मौके रहे मौजूद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
Tag: उनवल
उनवल चौकी इंचार्ज की तत्परता व सूझ बूझ से बड़ी घटना टली
खजनी थाना क्षेत्र में बीती रात लगभग 12.30 बजे राहगीर की सूचना पर चौकी इंचार्ज उनवल शैलेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में राजेश्वर यादव,का. रविन्द्र यादव का.ऋषिकेश ओझा,का.रविन्द्र वर्मा, का.इम्तियाज अहमद,की सूझ बूझ से बहुत बड़ा घटना घटित होने से बचा लिया,कुछ अराजक तत्व एक लड़की को अगवा करके उसके साथ दुराचार करने की नियत […]