कानपुर,!(अबू शहमा अंसारी) मोहर्रम जुलूस के दौरान मंगलवार को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया। मामले को लेकर कानपुर पुलिस कमिश्नर से हिन्दूवादी संगठनों एवं भाजपा नेताओं ने लिखित शिकायत की है। आरोप लगाया गया है कि नई सड़क से निकाले गए जुलूस के एक झंडे में देश के मानचित्र में इस्लामिक शैली का प्रयोग किया है और तिरंगा झंडे के अशोक चक्र को उस झंडे के चित्र में कहीं स्थान ही नहीं दिया गया।
कानपुर नगर में बड़ी तादात में मोहर्रम जुलूस निकाले गए। इस दौरान नई सड़क से निकाले गए जुलूस में राष्ट्रीय चिन्ह एवं तिरंगे तथा देश के मानचित्र का गलत ढंग से करने को लेकर हिंदूवादी नेताओं ने विरोध जताया है। जुलूस के मध्य भारतीय ध्वज लहराए गए लेकिन इन तिरंगों में अशोक चक्र को तवज्जों नहीं दिया गया। इतना ही नहीं, देश का जो मानचित्र प्रदर्शित किया जा रहा उस पर इस्लामिक चिन्ह बनाया गया था। मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और हिंदूवादी नेता प्रकाश शर्मा ने विरोध जताते हुए कानपुर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
शहर के नई सड़क से निकाला गया था मोहर्रम का जुलूस
मोहर्रम के जुलूस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड से मिलकर बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद संगठन के कार्यकर्ताओं ने लिखित शिकायत की है। शिकायत में नई सड़क से निकले गये मोहर्रम के जुलूस के निशान के तौर पर बनाया जाने वाले झंडे में तिरंगे के रूप में बनाकर उसके आकार को परिवर्तित करके उसके चिन्ह में बदलाव कर अपमानित किया गया।
बजरंग दल के संयोजक कृष्णा तिवारी ने कहा कि इसके साथ ही देश का मानचित्र भी गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। इस मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए हिंदूवादी नेताओं ने इसका एक वीडियो भी पुलिस कमिश्नर को सौंपा है।
जांच के बाद होगी कड़ी कार्रवाई : पुलिस आयुक्त
पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी। यदि कुभावना से ऐसा कुछ हुआ है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जुलूस वाले रास्ते पर लगे सीसीटीवी के फुटेज और दिए गए वीडियो को देखकर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। इस तरह से देश में अशांति फैलाने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।