आज मानगो के मंडप मैरिज हॉल में हो रहे शादी पार्टी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बारात में मौजूद बारातियों द्वारा बारात लगने से पहले पटाखा छोड़ा गया था।वहां मौजूद निकाह पढ़ाने आए मदीना मस्जिद के नायब इमाम,मौलाना खुर्शीद ने निकाह पढ़ाने से इंकार कर दिया तभी समाज बचाओ कमेटी के सदस्य भी वहां पहुंच गए और इमाम के फैसले का समर्थन करते हुए उनके साथ खड़े हो गए ।जब बारातियों द्वारा अपनी गलती को माना गया और यह बोला गया कि बारातियों में मौजूद बच्चों ने यह कारनामा गलती से कर दिया है और यह बताया गया कि वह लोग बाहर से कहीं अभी जवाहर नगर में शिफ्ट हुए हैं जानकारी के अभाव के कारण ऐसी गलती हो गई है अब यह दोबारा दोहराया नहीं जाएगा तब तकरीबन आधे से पौन घंटे के बाद इमाम ने फिर आखिरकार निकाह पढ़ाया है जिसके बाद मामला शांत हुआ और शादी में मौजूद सभी मेहमानों ने चैन की सांस ली।

